बागडिगी खान दुर्घटना की 25 बरसी पर नम आंखों से 29 श्रमिकों को दी गई श्रद्धांजलि।

बागडिगी खान दुर्घटना की 25 बरसी पर नम आंखों से 29 श्रमिकों को दी गई श्रद्धांजलि।

तिसरा रविवार। बागडिगी खान हादसे को याद कर आज भी लोगों के दिल दहल उठते हैं। 2 फरवरी, 2001 ही वो मनहूस दिन था जिस दिन बागडिगी खदान में पानी भर जाने के कारण 29 श्रमिकों ने जलसमाधि ले ली थी। 25 वीं बरसी के माैके पर रविवार को शहीद स्थल पर जाकर कोयला कंपनी बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया ओर डीटी मनोज कुमार अग्रवाल, यूनियन नेताओं, शहीद के परिवार वालों व झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बीसीसीएल के डीटी मनोज कुमार अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्रमिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। बागडिगी घटना बहुत ही दुखदायक घटना है।इस तरह की घटना पूर्णावर्ती ना हो इसके लिए नई तकनीकी आई है।उनकी शहादत और मेहनत के कारण ही आज कंपनी ऊंचाई तक पहुंची है। इस माैके पर मजदूर संगठनों के नेता और कोयला मजदूर भी पहुंचे। उन्होंने भी खान हादसे में मारे गए अपने साथियों के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि बहुत ही दुखद हादसा थी। क्योंकि उक्त हादसे में हमने 29 श्रमिकों को खोया है। आज भी उक्त हादसे को याद कर रूह कांप जाती है। इस हादसे से अधिकारियों को बहुत कुछ सीखने को मिला था। लेकिन बीसीसीएल आज भी लापरवाही बरत रही है। जिसके के कारण मजदूरों के साथ अप्रिय घटना घट रही है। बीसीसीएल प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा पर ध्यान दें। जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के महामंत्री अ भिषेक सिंह शहीद स्मारक स्थल पर पहुंच कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। प्रबंधक ए के पाण्डेय व अन्य अधिकारीगण उपस्थित हों कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000