सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 9 फरवरी2025   रेलकर्मी से छीनतई मामले का उद्भेदन तीन आरोपियों को सुदामडीह पुलिस ने धनबाद भेजा जेल।

सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 9 फरवरी2025

रेलकर्मी से छीनतई मामले का उद्भेदन तीन आरोपियों को सुदामडीह पुलिस ने धनबाद भेजा जेल।

सेवन डेज रेस्टोरेंट के समीप 13 जनवरी2025 की रात रेल कर्मी मो. मिन्हाज से मारपीट कर वन प्लस मोबाइल एक हजार

नगदी, मोटरसाइकिल की चाभी की छीन तई करने के मामले में पुलिस ने कांड संख्या ४/२०२५ के तहत मामला दर्ज रोहन विश्वकर्मा, नुनुडीह निवासी, सुजल गुप्ता न्यू काली मंदिर निवासी एवं ऋषि मोहन सिंह झरकौर कतरास निवासी को घटना में लुटे गए मोबाइल वन प्लस, लुट कांड में प्रयुक्त हीरो होंडा मोटरसाइकिल संख्य जे एच १० ए वाई ०६६१को जप्त कर गिरफ्तार तीनों अपराधियों को मेडिकल के बाद धनबाद जेल भेज दिया है। जब की छापेमारी के दौरान मोहनबाजार निवासी अमन रवानी उर्फ अमन कुमार एवं परघाबाद निवासी सूरज महतो उर्फ पाठा पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

इस लुट कांड का उद्भेदन जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर करते हुए कहा की पाथरडीह रेलवे में

कार्यरत रेलवे कर्मचारी ऋषि मोहन सिंह का रेलवे कैरेज एंड वैगन विभाग के सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत मो इन्हाज के साथ लोहे का चदरा कटिंग करने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद ऋषि मोहन सिंह ने मोहनबाजार निवासी अमन रवानी से संपर्क कर मारपीट व छीनतई करने का योजना बनाई। जिसके बाद अमन रवानी ने अपने दोस्त रोहन विश्वकर्मा, सुजल गुप्ता, सूरज महतो उर्फ पाठा, शनि पासवान के साथ १३ जनवरी को पाथरडीह सेवन डेज होटल के पास मो मिन्हाज को ड्यूटी से वापस अपने घर सिंदरी जाने के क्रम में मारपीट कर घायल कर दिया। वन प्लस मोबाइल, चाभी वर्ष, एवं एक हजार रुपए नगद लुट की थी। पुलिस रोहन विश्वकर्मा के पास से लूटे मोबाइल, एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर कांड का उद्भेदन किया है।

छापे मारी में सुदामडीह थानाप्रभारी सूरज कु रजक, अवर निरीक्षक मो अफरोज, अवर निरीक्षक जग मोहन बांद्रा, सहायक अवर निरीक्षक उमेश लाल राय आदि ने किया। जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद की खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000