लाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया की हजारीबाग मंडल आम सभा

आज दिनांक 23 फरवरी 2025 को लाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया की हजारीबाग मंडल आम सभा सह चुनाव की बैठक धनबाद ब्लेसिंग हाल में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्राज्वलन के और निगम गीत के साथ शुरुवात हुई फिर सभी पदाधिकारियों इस बैठक में मुख्य रूप से लिहाफ़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी शंकर शुक्ला उपस्थित हुए और लिहाफ़ी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत कुमार दुबे डिविजन अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह सचिव निकुंभ सिंह डिविजन से पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में धनबाद के माननीय विधायक श्री राज सिन्हा उपस्थित हुए उन्होंने आश्वासन दिया है कि एल आई सी अभिकर्ता के साथ जो परेशानी हो रही है उसके लिए भारत सरकार से बात करेंगें।
लिहाफ़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी शंकर शुक्ला जी ने कहां की अभिकर्ता के साथ जो प्रबंधन मनमानी कर रही है उसके खिलाफ आने वाले समय में राष्ट्रीय कार्यालय में अनिश्चित कालीन धारणा दिया जाएगा। धारणा के पहले एल आई सी प्रबंधन चैत जै क्लॉ बैक वापस हो ,कमिशन में कटौती बंद हो,बीमाकर्ता का बोनस बढ़ाया जाय,पी एफ पेंशन लागू किया जाए , जी एस टी बंद हो हम जीत की और है प्रबंधन का भी पसीना छूट रहा है अभिकर्ता एक रहेंगे तो आने वाले समय में अभिकर्ता की सभी बातों को प्रबंधन जरूर मानेगी।
जोनल प्रेसिडेंट प्रशांत कुमार दुबे ने कहा कि प्रबंधन अभिकर्ता को बर्बाद करने की साजिश बंद करे प्रत्येक सी एल आई और अभिकर्ताओं के साथ शाखाओं में अधिकारियों कर्मचारी द्वारा सम्मान जनक व्यवहार किया जाए।
मंडल के सभी शाखा के एम डी आर टी गैलेक्सी क्लब,टॉप सी एल आई,टॉप एन ओ पी सबसे ज्यादा डेलिगेट सबसे ज्यादा फाइटिंग फंड भेजने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय सभी को जोनल अध्यक्ष और डिविजन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पे हजारीबाग, गोमिया, गिरिडीह,धनबाद, बोकारो, झरिया, गोविंदपुर, कतरास , सिंदरी आदि के सैकड़ों अभिकर्ता शामिल हुए।
डिविजन की नई कमिटी का चुनाव हुआ जिसमें डिविजन अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह, सचिव संजय निकुंज उपाध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्रा, रूप कुमार नायक सह सचिव राजेंद सिंह, शशि कुमार लाहकार विजय सिंह हेडक्वार्टर सचिव गणेश सिंह विष्णु कांत तिवारी कोषाध्यक्ष ,राजेश कुमार सी एल आई अध्यक्ष,उमेश्वर कुमार सिंह सी एल आई अध्यक्ष ।
इस मौके पे विनोद ठाकुर, दिनेश उपाध्याय, विशाल कु जैन, भास्कर शर्मा, धीरज शर्मा परमानंद कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, रविन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार रवानी, जीतन राय , महीप सिंह , निरंजन शर्मा, राजेश सिंह, संतोष चटर्जी,मुकेश कुमार सिंह उमाकांत बाजपेई प्रमोद कुमार अग्रवाल दुलार चंद यादव जितेंद्र शर्मा अनिमेष कुमार छेदी ठाकुर शशांक पांडे पिनाकी रंजन दत्ता आदि अभिकर्ता उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000