केंद्र के बकाया पर बहस : बीजेपी विधायक नीरा यादव और कल्पना सोरेन के बीच ठनी*

*केंद्र के बकाया पर बहस : बीजेपी विधायक नीरा यादव और कल्पना सोरेन के बीच ठनी*

*रांची :* झारखंड में इन दिनों में बकाया को लेकर राज्य सरकार केंद्र सरकार पर हमलावर है. हेमंत सोरेन द्वारा लगातार केंद्र से 1 लाख, 36 हजार करोड़ रुपये बकाए के भुगतान की मांग की जा रही है. हेमंत सोरेन ने तो धमकी भी दे दी है कि अगर बकाया नहीं दिया गया तो वो झारखंड से कोयला और खनिज का एक ढेला भी बाहर नहीं जाने देंगे. वहीं इस मामले में आज विधानसभा में पूर्व शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक नीरा यादव और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना के बीच बहस हो गई.
बीजेपी विधायक नीरा यादव ने बजट भाषण के विरोध में बोलने के दौरान कहा कि हम पन्नों को उलटते रह गए. 1 लाख 36 हज़ार करोड़ पर हमसे सवाल पूछा जाता है लेकिन मोदी सरकार ने राज्य को पलकों में बिछाया है. मनमोहन सरकार के वक़्त रेलवे में 457 करोड़ का आवंटन था, मोदी सरकार के समय में राज्य को 7 हज़ार 309 करोड़ का आवंटन हुआ. रांची के बाद आज 2 अन्य जगहों से हवाई सेवा शुरू हुई है. 2014 के बाद राज्य में 2044 किलोमीटर राज्य मार्ग का काम पूरा किया गया. केंद्रीय नेतृत्व हमारी चिंता कर रही है. नीरा यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं तो सच कहूंगी,मिर्ची लगेगी तो मैं क्या करूं. रघुवर सरकार के कई योजनाओं को वर्तमान सरकार ने बंद किया.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000