ब्रेकिंग न्यूज़: बलियापुर थाना अंतर्गत हिरकटाड़ बाघमारा में एक रैयति जमीन जिनका मालिकाना हक

ब्रेकिंग न्यूज़: बलियापुर थाना अंतर्गत हिरकटाड़ बाघमारा में एक रैयति जमीन जिनका मालिकाना हक मिहिर गोराई के पास है और भू माफिया के द्वारा कीमती पेड़ काट दिया गया जमीन मालिक मिहिर गोराई जिसकी लिखित आवेदन बलियापुर थाना में 04/3/2025 को दिए है लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और जमीन मालिक इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को भी व्हाट्सएप के माध्यम से दिए है लेकिन वन विभाग के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जब भूमपिया रात को जेसीबी द्वारा खुदाई कर उसे पेड़ को हटाने की कोशिश कर रहे थे तो मिहिर गोराई के द्वारा 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाई गई इसके द्वारा दोनों पार्टियों को जमीन कागज प्रस्तुत करने को बोला गया विषय की बात है कि थाना प्रभारी 4 तारीख को आवेदन देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं किया जिसके कारण भूमिया का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है की रात में जेसीबी से पेड़ को हटाने की कोशिश की गई है और खुदाई जमीन किया जा रहा था तब जाकर मिहिर गोराई के द्वारा दिनांक 09/03/2025 को 112 नंबर पर कॉल करने के बाद पुलिस से आई वह रे पुलिस विभाग: