चासनाला स्थित माता कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप जोड़िया नदी की पुल काफी जर्जर व जानलेवा बनी हुई है:

चासनाला स्थित माता कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप जोड़िया नदी की पुल काफी जर्जर व जानलेवा बनी हुई है:

हर्ल,एसीसी सिन्दरी,टासरा प्रोजेक्ट व कोयला लौह सामग्री मशीनें लेकर जमशेदपुर से एमपीएल, एनटीपीसी पश्चिम बंगाल की ओर आती जाती है,

सिंदरी : सिंदरी झरिया मुख्य सड़क के चंदनकियारी से गोबिन्दपुर जीटी रोड को जोड़ने वाली चासनाला स्थित माता कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप जोड़िया नदी की पुल काफी जर्जर व जानलेवा बनी हुई है। पुल की दोनों ओर की रेलिंग टूट टूट कर गिर चुके है। जिस कारण वाहनों के आने जाने पर पुल से खतरा बना हुआ है।

चासनाला माता कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट की यह जोड़िया नदी पुल झरिया सिन्दरी धनबाद ही नहीं बल्कि गोबिन्दपुर जीटी रोड से चंदनकियारी बोकारो,पुरूलिया,टाटा, राँची जमशेदपुर आदि बड़े शहरों को जोड़ती है। इस जर्जर पुल से प्रतिदिन रात छोटे वाहन को छोड़कर हजारों भारी वाहन हर्ल,एसीसी सिन्दरी,टासरा प्रोजेक्ट व कोयला लौह सामग्री मशीनें लेकर जमशेदपुर से एमपीएल, एनटीपीसी पश्चिम बंगाल की ओर आती जाती है। पुल की दोनों ओर की रेलिंग टूट टूट कर गिर चुकी है तो कही लटकी हुई है। वाहन चालक से अगर जरा भी चूक हुई तो रेलिंग गार्ड नहीं होने के कारण वाहन सीधे जोड़िया नदी में गिरकर दुर्घटना हो सकता है।
पुल पर सांसद विधायक पार्षद मुखिया अधिकारी हजारों लोगों को आना जाना लगा रहता है। सभी निंद्रा में सोए हुए हैं। जानलेवा घटना की इंतजार कर रहे हैं।
इधर पीडब्ल्युडी के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि पुल निर्माण के लिए 6 करोड़ 47 लाख 68 हजार रुपये की डीपीआर पर स्वीकृति मिल चुकी है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000