पुलिस ने चोरी के स्क्रैप लदे ट्रक को पकड़ा, दस अभियुक्तों का नाम दर्ज करते हुए दो को भेजा जेल*

* *पुलिस ने चोरी के स्क्रैप लदे ट्रक को पकड़ा, दस अभियुक्तों का नाम दर्ज करते हुए दो को भेजा जेल*
सिंदरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी की हर्ल से पीतल, तांबा और अल्युमिनियम का स्क्रैप चोरी करने में एक गिरोह सक्रिय है और स्क्रैप को बंगाल में खपाया जा रहा है ।गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार मध्य रात्रि पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार एच यू आर एल मटेरियल गेट के बाहर स्क्रैप लदे ट्रक नंबर डब्लू बी 33ई 0531की जांच की गई। ट्रक के चालक द्वारा पुलिस को माल के सही कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर सत्यापन और जांच के लिए पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया एवं 5 टन लदै स्क्रैप लदे ट्रक को जाप्तकर थाना ले आई। जांच उपरांत पुलिस ने कांड संख्या 44/ 2025 दिनांक 29/ 3 /2025 एवं विभिन्न धाराओं पर चालक समेत 10 अभियुक्तों को नामजद कर केस दायर किया। गाड़ी चालक पवन राम एवं ट्रक में स्क्रैप लोड करने वाला अभिषेक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
*अन्य सम्मिलित अभियुक्तों के नाम*
1) ट्रक चालक पवन राम
2) स्क्रैप डीलर विक्की गुप्ता
3) फर्जी ई वे बिल और जीएसटी बिल देने वाला मनीष जायसवाल
4) हर्ल कंपनी के स्टोर हेड मुकेश कुमार प्रजापति
5) पी डी आई एल के राजू गुप्ता
6) ट्रक के मालिक
7) ड्रीप्लेक्स स्टोर इंचार्ज राजेश पांडेय
8) विक्की गुप्ता का स्टाफ पप्पू
9) ई-वे बिल जनरेट करने वाला मैसर्स मां लक्ष्मी स्टील ट्रेडर्स झारखंड
10) अभिषेक कुमार
एच यूआरएल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि ट्रक में मेसर्स ड्रीप्लेक्स कंपनी का स्क्रैप था। जो एच यू आर एल कंपनी का नहीं था। एच यू आर एल स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत ट्रक के माल के कागजात सही पाने के उप्रांत उसे बाहर जाने दिया गया। बाहर जाने के बाद इसमें कंपनी की कोई जिम्मेवारी नहीं है।
छापामारी दल के सदस्य
1) आशुतोष सत्यम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी
2) संजय कुमार थाना प्रभारी सिंदरी
3) सतीश कुमार महतो पु० अ०नि० सिंदरी थाना
4) उपेंद्र कुमार स०अ० नि० सिंदरी थाना
5) संजीव कुमार तिवारी स ०अ० नि० सिंदरी थाना
6) शैलेश कुमार स०अ०नि० सिंदरी थाना
7) सशस्त्र बल सिंदरी थाना।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000