नो टोबेको डे” निश्शुल्क ज्ञान शाला और बाल संस्कार केंद्र गाँधी नगर द्वारा मनाया गया

“नो टोबेको डे” निश्शुल्क ज्ञान शाला और बाल संस्कार केंद्र गाँधी नगर द्वारा मनाया गया

अखंड भारत राष्ट्र सेवा दल और भारत माता अभिनन्दन संग़ठन हरियाणा गुजरात इकाई द्वारा “नो टोबेको डे – 2025 निश्शुल्क ज्ञान शाला द्वारा डॉ बाबा साहब अंबेडकर उद्यान सेक्टर 14 गाँधी नगर गुजरात में अध्यक्ष भारत माता अभिनन्दन संग़ठन गुजरात के डॉ. गुलाब चंद पटेल द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गान द्वारा की गई
जिसमें एडवोकेट कान्ति भाई पटेल सदस्य और महेंद्र भाई चौहान सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. डॉ पटेल जी अध्यक्ष द्वारा स्वागत प्रवचन और टोबेको के सेवन से होता नुक़सान के बारे में जानकारी दी गई थी
प्रो डॉ नरसिंह दास बुनकर अतिथि के रूप रहे. इन्होंने अपना वक्तव्य दिया जिसमें डॉ. गुलाब चंद चंद पटेल द्वारा चलती निशुल्क पाठ शाला को बधाई दी. डॉ पटेल जी के इस कार्य की भूरी भूरी प्रसंसा की और साथ साथ नो टोबेको डे पर बच्चों को सेक्टर 14 के नागरिको को उसके द्वारा होते हुए शारीरिक आर्थिक और सामाजिक नुक़सान के बारे में जानकारी दी
एडवोकेट कान्ति भाई ने भी अपनी बात रखी. श्री महेंद्र भाई चौहान ने भी व्यसन मुक्ति के लिए अपना वक्तव्य दिया
इस कार्यक्रम में श्री झीना भाई वाघेला जी निवृत गुरुकुल के शिक्षक ने अपना वक्तव्य से बच्चों को व्यसन से दूर रहने की सलाह दी
इस कार्यक्रम में बिनोद वाघेला जी, निलेश चौहान जी, श्री जीवन भाई और देवरषि ठाकुर उपस्थित थे इन्हें डॉ पटेल जी ने व्यसन मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया. देवरषि ठाकुर ने आज से व्यसन मुक्त होने का प्रण लिया
कार्यक्रम के अंत में कान्ति भाई पटेल एडवोकेट ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत और सम्मान के साथ आभार प्रकट किया

डॉ गुलाब चंद पटेल
शिक्षक एवम संचालक निश्शुल्क ज्ञान शाला गाँधी नगर गुजरात

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000