सिंदरी की जनता को आवास के मामले में वेवजह घबराने की जरूरत नहीं – ढुलू महतो

सिंदरी की जनता को आवास के मामले में वेवजह घबराने की जरूरत नहीं – ढुलू महतो

 

सिंदरी । धनबाद सांसद ढुलू महतो ने शनिवार को सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू के आवास पर आयोजित बैठक में आवास खाली करने के लिए एफसीआई प्रबंधन द्वारा लगातार जारी किए जा रहे नोटिस पर गहरी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि संसद के मॉनसून सत्र में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जे पी नड्डा से मिलेंगे और सिंदरी के सभी मुद्दों के समाधान का प्रयास करेंगे। सांसद ने मॉनसून सत्र के दौरान सिंदरी के एक प्रतिनिधिमंडल को भी दिल्ली बुलाया है। जिससे सभी समस्याओं पर केंद्रीय मंत्री स्तर पर बातचीत हो सकेगी। बैठक में लोगों ने एफसीआई के रिटेनर की शिकायत की और आरोप लगाया कि रिटेनर एफसीआई के बंगलो की सुविधा का उपयोग कर रहें हैं। जबकि रिटेनर के लिए आवास की सुविधा नहीं है। रिटेनर पर पद का दुरुपयोग कर अपने परिवार के सभी सदस्यों को नियोजित करवाने का भी आरोप भाजपा की नगर कमेटी के सदस्यों ने लगाया। जबकि सेवानिवृत्त कर्मियों के आश्रितों को नियोजन मिलना चाहिए था। रिटेनर रहने के वाबजूद नियमों में घालमेल करते हुए गलत तरीके से अर्थ के एवज में आवासों का आवंटन और डोमगढ़ के आवंटित दुकानों से किराया वसूलने का आरोप भी लगाया गया। जबकि दुकानों का आवंटन रद्द किया जा चुका है। सांसद ने कहा कि मानसूत्र सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री के समक्ष इस मामले को उठाकर रिटेनर को हटाने की मांग करेंगे और आवास के रेवेन्यू की वर्ष 2003 के नियमों के अनुसार वसूली की मांग करेंगे। बैठक में बहुत सारी समस्याओ की ओर सांसद का ध्यान आकर्षित किया गया।

बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, दीपक कुमार दीपू , राकेश तिवारी, इंद्रमोहन सिंह, विजय सिंह, दिनेश सिंह, प्रकाश बाउरी, संजू महतो, पूर्व पार्षद साहेबराम हेंब्रम, गोवर्धन मंडल उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000