दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेजा गया  आशुतोष कुमार जोरापोखर अंचल ने सारी बातें मीडिया को बताइए

दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेजा गया

आशुतोष कुमार जोरापोखर अंचल ने सारी बातें मीडिया को बताइए

जोरापोखर भौंरा ओपी थाना कांड संख्या- 59/2025, दिनांक- 17.06.2025 धारा-305/331 BNS दिनांक- 17.06.2025 को वादिनी मीरा अग्रवाल भौरा निवासी ने लिखित आवेदन दी कि कुछ दिन पहले अपने बेटी के पास

दिल्ली गई हुई थी घर पर कोई नहीं था और जब भीरा स्थित अपने घर वापस आई तो देखी कि घर का दरवाजा तथा ताला तोड़ा हुआ तथा घर से कई सारे सामान जैसे सोना का चैन, कान की बाली, चाँदी का सिल्ली, चाँदी का सिक्का, इन्वर्टर, पितल की थाली इत्यादि करीब 03-04 लाख की सम्पति की चोरी अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा चोरी कर लिया गया है जिस संदर्भमें जोरापोखर (भौरा ओपी थाना कांड संख्या- 59/2025, दिनांक- 17/06/2025 धारा-305/331 BNS कां दर्ज किया गया है। कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय नगर के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सदस्यों के द्वारा तकनिकि अनुसंधान का सहारा लेते हुए एवं गुप्त सुचना के आधार पर। सैयद शहनवाज अहमद उम्र करीब 34 वर्ष पिता सैयद फारूक अहमद, ग्राम- भौरा ऊपर बाजार थाना जोरापोखर भौरा ओपी जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया। गहनता से पुछ-ताछ के क्रम में इनके द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि ये तथा इनके सहयागी रौनीक उर्फ रौनक यादव पिता स्व रंजीत यादव ग्राम भीरा बाजार ग्वाला पट्टी, थाना जोरापोखर भौरा ओपी, जिला- धनबाद के साथ मिलकर योजनावध तरीके से इस कांड को कारित किया गया है। तथा वादिनी के घर से चोरी किए गए सामानों में कुछ सामान रौनक यादव के पास है तथा कुछ ज्वेलरी को ये तथा रौनक यादव मिलकर स्थानिय एक ज्वेलरी दुकान में बिक्री कर दिया गया है। त‌चात सैयद शहनाज को विधिवत गिरफ्तार किया एवं उसके निशानदेही पर कांड में चोरी किए गए सामानों का भी ज्वेलरी स्थानीय ज्वेलरी शॉप से बरामद किया गया। इस प्रकार इस कांड के अनुसंधान के क्रम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले स्थानिय चोर गिरोह एवं चोरी का सामान खरीदने वाले व्यक्तियों दुकानदारों का उद्भेदन किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पताः-

01सैयद शहनवाज अहमद उम्र करीब 34 वर्ष पिता सैयद फारूक अहमद, ग्राम- भौंरा ऊपर बाजार, थाना जोरापोखर भौरा ओपी जिला- धनबाद।

02. गोविन्द कुमार उम्र करीब 25 वर्ष, पिता- श्री गौरी शंकर प्रसाद, ग्राम भीरा 19 नम्बर, थाना जोरापोखर (भौरा ओपी), जिला धनबाद।

फिरार अभियुक्त का नाम एवं पता

01. रौनीक यादव पिता स्व० रंजीत यादव ग्राम- भौरा बाजार ग्वाला पट्टी, बाना जोरापोखर भौंरा ओपी जिला-धनबाद

बरामद सामानों का विवरणी चाँदी जैसा करीब 1.2 kg का सिल्ली

सोने जैसा एक बैन

सोने जैसा कान का बाली एक जोड़ा

इनवैटर ,बैट्री ,लैपटॉप,

छापामारी दल में शामिल सदस्यों का

पुनि आशुतोष कुमार जोरपोखर अंचल।

पुअनि रंजीत राम प्रभारी भौरा ओपी पु अ नि संतोष कुमार भौंरा ओपी

स अ नि फगुवा उराँव भौंरा ओपी

सअ नि बासुदेव दास भौंरा ओपी

हव० बानेश्वर उराँव भौंरा ओपी रिजर्व गार्ड

आरक्षी 305 भुपेन्द्र कुमार निराला भौंरा ओपी रिजर्व गार्ड

आरक्षी 1826 सुनिल कुमार रविदास भौरा ओपी रिजर्व गाई।

पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद की

खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000