डाक पार्सल गाड़ी में शराब की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा

डाक पार्सल गाड़ी में शराब की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा

दिनांक-07.07.2025 को रात्रि करीब-09:30 बजे पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, निरसा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बंगाल की ओर से बराकर-चिरकुण्डा के रास्ते से होते हुए एक सफेद रंग का पिकअप भान सं0-BR01GP-4031 जिसमें डाक पार्सल लिखा हुआ है, जो निरसा की ओर आ रहा है, जिसमें अवैध शराब की बड़ी खेप का परिवहन किया जा रहा है, जो मुख्य रूप से जी०टी० रोड के रास्ते चौपारण गया होते हुए पटना लेकर जाने वाला है।

 

वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय को इसकी तत्काल सूचना दी गई. जिसपर उनके द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के द्वारा थाना प्रभारी निरसा के नेतृत्व में एक टीम गठीत की गई, जिसमें थाना प्रभारी के साथ गश्ती पदाधिकारी पु०अ०नि० डॉ० शिल्पी भगत एवं सिटी हॉक द्वारा मुगमा में जी०टी० रोड पर चेकिंग लगाया गया, चेकिंग के कम में समय करीब-21:45 बजे रात्रि को चिरकुण्डा की ओर से डाक पार्सल लिखा हुआ एक सफेद रंग की पिकअप भान सं0-BR01GP-4031 जिसमें लिखा हुआ आ रहा था। जो आगे पुलिस को देखकर अपनी वाहन को निरसा की ओर तेजी से भगाने लगे जिसे पुलिस के द्वारा पीछा कर पकड़ा गया।

 

पकड़ाये वाहन एवं वाहन में सवार वाहन चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को थाना लाया गया, जहाँ पूछताछ करने के कम में वाहन चालक के द्वारा अपना नाम कमलेश कुमार, उम्र करीब 30 वर्ष, पे० राजेन्द्र प्रसाद, सा०-मसोढ़ी, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना, बिहार एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आशीष कुमार, उम्र करीब 22 वर्ष पे०-राम बच्चन राय, सा०-बैरिया, थाना-गोपालपुर, जिला-पटना, बिहार बताया। आगे बताये कि ये लोग अवैध शराब का परिवहन मुन्ना, मसौढ़ी, बिहार के कहने पर कर रहे थे, तथा पूर्व में भी कई ले जा चुके है, जिससे काफी मुनाफा होती है, तपश्चात् पकड़ाये वाहन की जाँच करने पर पाये कि वाहन के अन्दर HYWARDS 5000 PREMIUM STRONG CANE BEER 500 ml लिखा हुआ पाया गया, जो कार्टुन में बद है, एक कार्टुन में 24 पीस, कुल-175 कार्टुन पाया गया, जिसमें 4200 केन बियर पाया गया। आगे पकड़ाये उपरोक्त अवैध शराब को विधिवत् जप्त करते हुए पकड़ाये दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

 

छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल-

 

01. पु०नि० अनिल कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, निरसा।

 

02. पु०अ०नि० डॉ० शिल्पी भगत, निरसा थाना।

 

03. स०अ०नि० निर्मल कुमार मुर्मू (सिटी हॉक-47)

 

04. स०अ०नि० हरेन्द्र मराण्डी (सिटी हॉक-48)

 

05. आ0-1132 मृत्युजंय शर्मा. (रिजर्व गार्ड, निरसा थाना)

 

06. आ0-1988 जयमंगल उरांव (रिजर्व गार्ड, निरसा थाना)

 

07. आ0-2174 मनोज कुमार रजक (सिटी हॉक 47)

 

08. आ0-516 कार्तिक चन्द्र गोराई (सिटी हॉक-48)

 

जप्त शराब एवं वाहन की विवरणी-

 

01. HYWARDS 5000 PREMIUM STRONG CANE BEER 500 ml का कुल 175 (एक सौ पचहत्तर) कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 24 (चौबिस) पीस, कुल-4200 (बयालीस सौ) पीस

 

02. पिकअप भान सं0-BR01GP-4031

 

गिरफ्तार अभियुक्त की विवरणी-

 

01. कमलेश कुमार, उम्र करीब 30 वर्ष, पे० राजेन्द्र प्रसाद, सा०-मसोढ़ी, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना, बिहार।

 

02. आशीष कुमार, उम्र करीब 22 वर्ष पे०-राम बच्चन राय, सा०-बैरिया, थाना-गोपालपुर, जिला-पटना, बिहार

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000