सिंदरी रोड़ाबांध के दुकानदारों ने सड़क पर किया धनरोपनी*

*सिंदरी रोड़ाबांध के दुकानदारों ने सड़क पर किया धनरोपनी*

सिंदरी: सिंदरी के हिर्दय स्थली रोड़ाबांध के दुकानदारों ने सड़क पर बरसात का पानी जमने से नाराज होकर सड़क पर धनरोपनी किया। स्थानीय लोगों में स्थानीय पार्षद एवं नगर निगम के प्रति आक्रोश दिखा। पूछे जाने पर व्यवसायी रमेश दुबे ने कहा कि सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है तो दुकानदारी कैसे हो पायेगा जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया।वार्ड ५४ की पार्षद को जनता से कोई मतलब नहीं है।धनबाद नगर निगम रोड़ाबांध के बाजार के सड़क को दुरुस्त करवाये। होटल संचालक देवन ने कहा कि बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास हम लोग धान रोपने पर मजबूर है क्योंकि यहां वार्ड ५४ में किसी का ध्यान नही है तब ही यहाँ का ये हाल हुआ है कि दुकान के सामने कीचड और पानी से भरा हुआ है कोई कैसे यहां आ जा सकता है फिर भी किसी का ध्यांन नही है। वर्षा के पानी का निकलने का कोई रास्ता नही होने के चलते इतना बड़ा दुर्दसा बाजार का हुआ है। जबकि यह स्थान सिंदरी शहर का मुख्य स्थान है। जहाँ डाक घर, बैंक, मेडिकल स्टोर और होटल, राशन दुकान ,मीठाई दुकान, जनरल स्टोर, आदि रोजमर्रा की जरूरत वालीं दुकाने है फिर भी ग्राहक दुकान पर नही पहुच पा रहे है, इस कीचड़ और पानी भरे पथ के चलते। व्यवसायियों ने कहा कि वार्ड ५४ की पार्षद सुमित्रा देवी के कार्यकाल में विकास का कोई काम नहीं हुआ है। धान रोपने मे रमेश दुबे, नंद कुमार यादव, देवन, सोना, तन्मय शेठ, उमेश, अलौक राय, राजन,लालू यादव,पशुपति राय, राजू, रामजी, सुरेश दा, अशोक, बृजकिशोर गुप्ता, पारस, ससठि महतो, राजू इत्यादि अन्य लोग भी धनरोपनी मे शामिल हुए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000