डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी, में कारगिल विजय दिवस का आयोजन* 

*डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी, में कारगिल विजय दिवस का आयोजन*

*कारगिल युद्ध भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। – प्राचार्य अशोक कुमार सिंह*

डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी, धनबाद में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह दिन 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की विजय और शहीद सैनिकों के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है।

प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। हमारे वीर सैनिकों ने विषम परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, जिनका बलिदान राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा। बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर अपने भावों का अर्पित किया।

 

प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें देशभक्ति, अनुशासन, और कर्तव्यपरायणता जैसे मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक बनना ही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्रगण उपस्थित रहे। शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सभा का वातावरण पूरी तरह से राष्ट्रभक्ति और सम्मान की भावना से ओत-प्रोत था।

कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के घोष के साथ हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000