सावन की तीसरी सोमवारी पर गायत्री मंदिर सिन्दरी एवं शिव मंदिर सिन्दरी में तथा अन्य शिवालय में भक्तों ने किया जलाभिषेक।

सावन की तीसरी सोमवारी पर गायत्री मंदिर सिन्दरी एवं शिव मंदिर सिन्दरी में तथा अन्य शिवालय में भक्तों ने किया जलाभिषेक।

सिंदरी । सावन के तीसरे सोमवार को बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ मंदिर कमेटी सचिव सह पूर्व पार्षद दिनेश सिंह ,संजय सिंह मौजूद रहे।

मंदिर कमेटी सचिव ने बताया कि थाना प्रभारी आशीष भारती ने बलियापुर सहित सिंदरी के सुख शांति कामना के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की। उनके साथ थाना के अन्य पुलिसकर्मियों ने भी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। शहरपुरा सिन्दरी के रांगामाटी, रोड़ावांध, मनोहर टांड़, डोमगड़ , गौशाला,एसीसी, हनुमान मंदिर के अलावा गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रांगण में भक्तों की भीड़ लगी रही, माताएं बहनों भाईयो ने भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया। गायत्री मंदिर के प्रांगण में पंडित जी ने देवी देवता का आवाहन मंत्रोच्चारण कर हवन – यज्ञ, पूजा अर्चना कर, बाबा भोलेनाथ पर फूल, अक्षत, सन्नी पत्र, बेलपत्र ,धतूरा ,भांग वस्त्र प्रसाद, गंगा जल, दूध, दही ,मधु अन्य पूजा सामग्री चढ़ाएं, तथा सभी परिजन श्रद्धालु भाई बहनों ने जलाभिषेक किया, साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य के लिए गायत्री मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000