झरिया में ऑनलाइन गेमिंग जुआ के बढ़ते जाल पर विधायक रागिनी सिंह सख्त, बोलीं झरिया को बर्बाद करने की साजिश

झरिया में ऑनलाइन गेमिंग जुआ के बढ़ते जाल पर विधायक रागिनी सिंह सख्त, बोलीं झरिया को बर्बाद करने की साजिश

झरिया के कई इलाकों में ऑनलाइन गेमिंग जुआ और चार नंबर नई दुनिया में चल रहा नशे का कारोबार

झरिया:

झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झरिया क्षेत्र में ऑनलाइन गेमिंग जुआ के बढ़ते प्रभाव और उससे युवाओं पर पड़ रहे नकारात्मक मानसिक असर को लेकर गंभीर चिंता जताई है . उन्होंने झरिया थाना प्रभारी को दूरभाष पर व्यक्तिगत रूप से पूरी जानकारी दी और ऑनलाइन गेमिंग, नशे व अन्य अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा. विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसके बाद भी ऐसे गैरकानूनी धंधे चलते रहे तो इसकी सीधी जिम्मेदारी थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारियों की होगी. उन्हें इसका जवाब देना होगा.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झरिया में पिछले तीन–चार वर्षों से एक साजिश के तहत युवाओं को बर्बादी की ओर धकेला जा रहा है. इस संबंध में जब झरिया पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस की ओर से कहा गया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. जबकि झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में ऑनलाइन गेमिंग, नशा, और अवैध गतिविधियों का व्यापक रूप से जाल बिछा हुआ है. घरों के पढ़े-लिखे बच्चे इस ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंसकर मानसिक रूप से अस्वस्थ हो रहे हैं. ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं जहां बच्चे डिप्रेशन में जा रहे हैं, आत्महत्या तक कर रहे हैं, और कई परिवार तबाह हो गए हैं.उन्होंने बताया कि उन्हें इस संबंध में कई स्थानीय परिवारों से शिकायतें मिली हैं. इन शिकायतों में बताया गया कि झरिया के कई इलाकों में ऑनलाइन गेमिंग जुआ और नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है.अवैध शराब निर्माण भी हो रहा है, जिससे झरिया की छवि खराब हो रही है.विधायक रागिनी सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि झरिया को जानबूझकर कचरे का ढेर बना दिया गया है और अब हम इस कचरे को साफ करने के लिए मैदान में उतरे हैं.उन्होंने झरिया के लोगों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें, और यदि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत प्रशासन या उनके कार्यालय को सूचित करें . उन्होंने कहा कि झरिया को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000