3 साल से एक ही अंचल में जमे राजस्व उपनिरीक्षक बदले धनबाद, विशेष संवाददाता । तीन वर्षों से अधिक अवधि से

3 साल से एक ही अंचल में जमे राजस्व उपनिरीक्षक बदले

धनबाद, विशेष संवाददाता । तीन वर्षों से अधिक अवधि से एक ही अंचल में पदस्थापित राजस्व उपनिरीक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। कुछ को जनहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। कुल 25 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण डीसी के आदेश से किया गया।

दयानंद प्रसाद, पुटकी से धनबाद अंचल, सुरेश रविदास गोविंदपुर से बलियापुर, अमित कुमार गोविंदपुर से टुंडी, सुदामा राम बाघमारा से बलियापुर, विनोद प्रसाद सिन्हा बाघमारा से टुंडी, विवेकानंद चौधरी बलियापुर से कलियासोल, रवींद्र टुडू गोविंदपुर, जगदीश बैठा तोपचांची से निरसा, इजहार अहमद खां टुंडी से एगारकुंड, ओम प्रकाश गुप्ता टुंडी से तोपचांची, इजराइल टुंडी से बाघमारा, छत्रधारी रविदास पुटकी से बाघमारा, दिलीप कुमार सिंह पूर्वी टुंडी से बलियापुर, हासिम अंसारी निरसा से बाघमारा, सुदीप कुमार माजी निरसा से बाघमारा, द्वारिका रविदास निरसा से तोपचांची, परमेश्वर चौधरी एगारकुंड से गोविंदुपर भेजे गए हैं।

 

इसी तरह अशोक कुमार महतो एगारकुंड से गोविंदपुर, नवीन कुमार सिन्हा कलियासोल से पूर्वी टुंडी, राहुल कुमार सिंह धनबाद से पुटकी, कुमार चंदन धनबाद से बाघमारा, संतोषकुमार

 

मिश्रा गोविंदपर से धनबाट आए हैं।

 

25 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण उपायुक्त ने आदेश दिया

 

कुछ लिपिकों का भी किया गया है स्थानांतरण

 

इसके अलावा कुछ लिपिकों का भी स्थानांतरण किया गया है। नेमत को अंचल कार्यालय पुटकी, राजेश प्रसाद प्रधान लिपिक गोविंदपुर से धनबाद, पांचु दास प्रधान लिपिक टुंडी से विधि शाखा धनबाद, चितरंजन कुमार सिन्हा प्रधान लिपिक विधि शाखा धनबाद से टुंडी, अब्दुल मतीन जनशिकायत कोषांग धनबाद से निबंधन कार्यालय, धनबाद भेजे गए हैं। प्रशांत कुमार जिला गोपानीय शाखा धनबाद से जिला आपूर्ति शाखा धनबाद, प्रेमलाल हांसदा प्रधान लिपिक जिला योजना शाखा धनबाद को अतिरिकत प्रभार जिला विकास शाखा धनबाद, राजकुमार सिंह प्रधान लिपिक धनबाद से सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कुमार कर्मवीर एगारकुंड से जिला योजना शाखा धनबाद, नकुल महतो को प्रधान लिपिक बाघमारा से जिला अभिलेखागार धनबाद अतिरिक्त प्रभार नजारत शाखा भेजा गया है।

 

राजेश कुमार यादव बाघमारा से धनबाद, कुमार मुनींद्र बलियापुर से एगारकुंड, विपिन कुमार पाठक को झरिया से निरसा स्थानांतरित किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000