स्वतंत्रता दिवस पर धनबाद में शहीदों को अनोखी श्रद्धांजलि “एक वृक्ष शहीद के नाम – हरियाली से करें राष्ट्र को सलाम”

स्वतंत्रता दिवस पर धनबाद में शहीदों को अनोखी श्रद्धांजलि

“एक वृक्ष शहीद के नाम – हरियाली से करें राष्ट्र को सलाम”

धनबाद।

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री हौशिला प्रसाद दुबे जी के निर्देश तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह के मार्गदर्शन में धनबाद जिला में राष्ट्रीय अभियान “एक वृक्ष शहीद के नाम – हरियाली से करें राष्ट्र को सलाम” का सफल आयोजन किया गया।

 

इस अनोखी पहल के अंतर्गत शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता। वृक्षारोपण के माध्यम से उन्हें नमन करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी समाज को दिया गया।

 

उपस्थित नागरिकों और युवाओं ने संकल्प लिया कि हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों की याद में वृक्षारोपण करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय संगठनों और समाजसेवियों ने भाग लिया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. मुकुंद रविदास, प्रो. विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय, एन.एस.एस. कोऑर्डिनेटर तथा डॉ. करुणा, प्राचार्य, बी.एस.एस. महिला महाविद्यालय, धनबाद सम्मिलित रहे।

 

संस्था के पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप रवाणी, प्रवक्ता प्रमोद महतो, चंद्रशेखर महतो, अजीत रवाणी, महताब, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, जिला सचिव संजीत सिंह, जवाहर यादव, बैजनाथ पंडित, महिला उपाध्यक्ष अनीता सिंह, बबीता देवी शमीम सह एवं अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हौशिला प्रसाद दुबे ने कहा कि “शहीदों के बलिदान को याद रखना और उनके नाम पर हरियाली का प्रतीक वृक्ष लगाना, हमारे राष्ट्र और प्रकृति दोनों के प्रति कर्तव्य है।”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000