बच्चों के लिए अध्ययन के साथ-साथ सर्वांगीण विकास भी जरूरी हैः ब्रिगेडियर ए. के. अदलखा*

*बच्चों के लिए अध्ययन के साथ-साथ सर्वांगीण विकास भी जरूरी हैः ब्रिगेडियर ए. के. अदलखा*

 

ब्रिगेडियर ए.के. अदलखा (कोषाध्यक्ष, डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति, नई दिल्ली, सह उपाध्यक्ष, डीएवी सिंदरी प्रबंधन समिति) ने शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी का भ्रमण किया। विद्यालय के वार्षिक बजट समीक्षा एवं अन्य गतिविधियों के अनुपालन व कार्यान्वयन के संदर्भ में जानकारी ली। वार्षिक बजट की समीक्षा बैठक के साथ ही विद्यालय में आज महात्मा नारायण दास ग्रोवर की जयंती के अवसर पर भाव-सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी ने दयानंद ऐंग्लो-वैदिक कॉलेज आंदोलन (डीएवी आंदोलन) में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने झारखंड में डीएवी स्कूलों की नींव रखी और लगभग 200 डीएवी स्कूल खोले, उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल पटना प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के तौर पर काम किया, वे डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के उपाध्यक्ष भी थे।

तत्पश्चात सभी ने जूनियर संकाय का निरीक्षण किया। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। श्री अदलखा जी ने कहा कि आने वाले समय में यह स्थान विद्यालय के बच्चों एवं आसपास के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। यहां के बच्चों में असीम संभावना विद्यमान है। यहां के बच्चे अनुशासित एवं संयमित है। अनुशासन सफलता की पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा कि आज अध्ययन के साथ सर्वांगीण विकास की अत्यंत आवश्यक्ता है। और डी ए वी सिंदरी इन सभी आवश्यकताओं पर उत्तरोत्तर विकासरत है, जो अन्य के लिए प्रेरणास्रोत है। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000