7 लाख मृतकों के परिजन को मुआवजा देने पर बनी सहमति

7 लाख मृतकों के परिजन को मुआवजा देने पर बनी सहमति

झरिया। 10 सितंबर को संध्या लगभग छः बजे बीसीसीएल लोदना 8 नं. जो कि जयरामपुर कोलियरी लोदना क्षेत्र के अधीन है, यहां के खाली पड़े जर्जर आवास में हुए दुर्घटना में कुछ लोग घायल हो गए, वही तीन व्यक्तियों कि मृत्यु हो गयी थी। घायल व्यक्तियों को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा मानवता के आधार पर एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया व उन्हें एसएनएमसीएच, असर्फी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। विदित हो कि उक्त स्थान के सभी निवासियों को पूर्व में विस्थापित कर दिया गया है और खाली पड़े आवासों को आंशिक रूप में क्षतिग्रस्त कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा पूर्व में ही घोषित किया गया था। जबकि 11 सितंबर को शाम चार बजे ग्रामीणों, श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों एवं दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों के द्वारा मृतक के शव के साथ लोदना क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव किया गया एवं उनके द्वारा मुआवजे की मांग की गई। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा यह अवगत कराया गया कि प्रबंधन प्रावधान के अनुसार, इस तरह की घटना में शामिल व्यक्ति किसी भी मुआवजे के हकदार नहीं है। इसपर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए एवं स्थिति अनियंत्रित हो गई। वही 12 को सीओ झरिया, सीआई जोड़ापोखर, थाना प्रभारी झरिया, थाना प्रभारी तिसरा, ग्रामीण संघ प्रतिनिधि तथा प्रबंधन की उपस्थिति में विस्तृत

चर्चा हुई। वार्ता उपरांत स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अनुरोध पर विधायक रागिनी सिंह के पहल पर मुआवजे की राशि को पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख किए जाने साथ ही परिवार के सदस्य को नियोजन दिए जाने पर सहमति बनी। जहां पर पीड़ित परिजनों को बीसीसीएल प्रबंधन स्थानीय प्रशासन के समक्ष निम्नलिखित बिंदुओं पर सहमति जताई, जो मृतक के बच्चों को डीएवी बनियाहीर में बारहवीं तक की शिक्षा की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी, घायल व्यक्तियों का असर्फी अस्पताल में इलाज की व्यवस्था की जाएगी, मृतक के एक आश्रित को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग मृत विद्यालय में नियोजन की व्यवस्था की जाएगी, मृत व्यक्तियों के परिजनों को सहायता के तौर पर कुल सात लाख का भुगतान किया जायेगा, जिसमे पांच लाख का भुगतान तत्काल तथा दो लाख एक महीने बाद भुगतान किया जायेगा।

जोशी न्यूज़ रिपोर्टर दिलीप गुप्ता की खास रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000