हाड़ी जाति विकास मंच के टासरा शाखा अध्यक्ष बने

हाड़ी जाति विकास मंच के टासरा शाखा अध्यक्ष बने

सिंदरी । गौशाला के टासरा हाड़ी कुल्ही में हाँड़ी जाति विकास मंच के बैनर तले पगड़ी रस्म के तहत रविवार को शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मंच के प्रदेश महामंत्री राजू प्रसाद हाड़ी ने टासरा शाखा कमेटी का गठन किया।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत ग्राम को बाँधा जा रहा है। इसके तहत टासरा ग्राम में नयी कमेटी का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में हाड़ी समाज विस्थापित की जिंदगी बसर कर रहा है। महामंत्री ने कहा कि हाड़ी समाज आज भी उपेक्षा का शिकार है। यह समाज शहर को सुंदर बनाकर भी समाज में पहचान की मोहताज है। समाज को विस्थापन प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण समाज के बच्चे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इसके लिए 20 अगस्त को झारखंड के मुख्यमंत्री को हाड़ी समाज के प्रदेश पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा है। धनबाद जिलाध्यक्ष डब्लू हाड़ी ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए अर्श से फर्श तक की लड़ाई जारी है। नयी कमेटी में ग्राम अध्यक्ष अशोक हाड़ी, सचिव नरेश हाड़ी, कोषाध्यक्ष – हीरालाल हाड़ी, उपाध्यक्ष हरायन हाड़ी व नारायण हाड़ी सहित टासरा ग्राम टीम का गठन कर उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर विकास मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष बढी हाडी, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित हाड़ी, कार्याकरणी सदस्य मन्नू हाडी, प्रदेश संगठन सचिव गुड्डू हाडी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप हाडी, उपाध्यक्ष बबलू हाडी व पौरेश हाड़ी, संजय हाड़ी, सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल हाड़ी, गौतम हाड़ी, संतोष हाड़ी, सलाहकार हीरालाल हाड़ी, मधु हाड़ी, जिला प्रवक्ता राजू हाड़ी शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000