सिंदरी में दिनदहाड़े हो रही थी बिजली पोल की चोरी पोल लगाने आए संवेदक ने चोरों को किया पुलिस के हवाले

सिंदरी में दिनदहाड़े हो रही थी बिजली पोल की चोरी

पोल लगाने आए संवेदक ने चोरों को किया पुलिस के हवाले

सिंदरी । सिंदरी के राँगामाटी पानी टंकी के नजदीक नयी विद्युतीकरण के लिए रखे गए लोहे के पोल की चोरी करने सोमवार को दोपहर लगभग तीन बजे श्रमिकों सहित हाइड्रा और ट्रेलर चालक पहुँचे थे। स्थानीय लोगों को उनके कार्य करने के तरीकों में आशंका होने पर उनसे पूछताछ की गई और बिजली विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी गई।

बिजली विभाग की टीम के पहुँचने पर ट्रेलर वाहन संख्या जे एच 09 बी सी 9866 के चालक नूर आलम ने बताया कि वाहन मालिक बोकारो निवासी प्रवेश यादव के कहने पर पोल लोड करने आए थे। चालक नूर आलम ने बताया कि पोल ले जाने वाले लोग भी ट्रेलर में बैठकर आए थे। परंतु खाना खाने का बहाना कर खिसक गए। वहीं ट्रेलर चालक ने बताया कि इस काम में हाइड्रा वाहन संख्या जे एच 10 सी यू 8705 चालक बरवाअड्डा निवासी नईम भी पोल उठाने का काम कर रहा था। बिजली विभाग की टीम ने इस घटना की जानकारी सिंदरी में नयी विद्युतीकरण करने आई कंपनी की टीम को बताया। उन्होंने ट्रेलर चालक और हाइड्रा चालक को पकड़कर बलियापुर पुलिस के हवाले कर दिया।

 

सिंदरी में 450 लोहे के पोलों की हुई चोरी की जानकारी नहीं – महाप्रबंधक

 

नयी विद्युतीकरण के लिए पोल लगाने का कार्य कर रहे संवेदक राजमन यादव ने बताया कि उनके द्वारा आपूर्ति किए गए 1950 पोल में लगभग 450 पोल अबतक चोरी हो चुके हैं। पोलों की चोरी सिंदरी के विभिन्न स्थानों से हुई है। उन्होंने बताया कि आज की घटना की लिखित शिकायत बलियापुर पुलिस से की जाएगी। ज्ञातव्य है कि सिंदरी में जर्जर विद्युत व्यवस्था को नयापन देने के लिए जेबीवीएनएल नये पोल लगाकर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने जा रही है। इसको लेकर गौशाला से सिंदरी शहर तक नये पोल लगाए जा रहे हैं। इसका कार्य जेबीवीएनएल ने संवेदक राजमन यादव को दिया है।

हालांकि बिजली विभाग के धनबाद महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि सिंदरी में विद्युत पोलों की चोरी की कोई जानकारी नहीं है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000