माँ नर्मदा महाविद्यालय में फ्रेशर ओ मेनिया ” का भव्य आयोजन

माँ नर्मदा महाविद्यालय में फ्रेशर ओ मेनिया ” का भव्य आयोजन

मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट। लोकेशन। धामनोद। माँ नर्मदा महाविद्यालय में नये विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी “फ्रेशर–ओ–मेनिया” का आयोजन हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संचालक डॉ. मनोज नाहर, एवं श्रीमती रीना नाहर एवं प्राचार्य डॉ. प्रिया त्रिवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. नाहर ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा –जीवन में अवसर हर किसी को मिलते हैं, लेकिन सफलता उसी को मिलती है जो मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ता है, उन्होंने कहा कि “सीनियर्स का सम्मान करें, साथियों से प्रेम करें और जूनियर्स की रक्षा करें” – यही छात्र जीवन का मूल मंत्र है। डॉ. नाहर ने कहा कि यह भावना विद्यार्थियों को आपसी सहयोग और सकारात्मक माहौल बनाने में मदद करेगी।  डायरेक्टर श्रीमति रीना नाहर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुशासन के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही सफलता की पहली सीढ़ी है, यह जीवन को दिशा और लक्ष्य देता है। उन्होने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे समय का पालन करें, शिक्षकों का सम्मान करें और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि अनुशासन से ही व्यक्तित्व का विकास होता है और जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है। अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

फ्रेशर्स पार्टी के दौरान प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को विभिन्न मनोरंजक टास्क और गतिविधियाँ भी दी गईं, जिनमें उन्होंने बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता ली। रंगारंग प्रस्तुतियों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। छात्रों ने नृत्य, गायन, एवं फैशन शो के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न आकर्षक टाइटल्स से सम्मानित किया गया। मि.फ्रेशर का खिताब लकी तोमर को मिला, वहीं मिस फ्रेशर पलक सोलंकी रहीं। परिधानों की खूबसूरती मे मि. बेस्ट ड्रेस्ड हिमांशु पवार और मिस बेस्ट ड्रेस्ड याना मोहरे चुने गए। अभिनय क्षमता के आधार पर मि. ड्रामेबाज दिपांशु सोनर और मिस ड्रामेबाज राधिका कुशवाह को सम्मानित किया गया। आकर्षक व्यक्तित्व के लिए मि. हैंडसम अब्दुल मंसूरी तथा मिस गॉर्जियस रानी पटेल को सम्मान मिला। दमदार अंदाज़ के लिए मि. दबंग उदित पटेल और मिस दबंग वैशाली पटेल चुने गए। सादगी और ईमानदारी के लिए मि. सिंसियर अक्स मंसूरी और मिस सिंसियर रूपाली धनगर को सम्मानित किया गया।

सभी विद्यार्थियों और स्टाफ ने मिलकर सामूहिक नृत्य व स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के समापन पर आभार व्यक्त उप प्राचार्य श्री राघवेंद्र पाटीदार जी ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000