अखिल भारतीय अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछङा वर्ग कर्मचारी समन्वय काउंसिल के चेयरमैन साहब को भव्य स्वागत:-अध्यक्ष सुरेश प्रसाद 

अखिल भारतीय अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछङा वर्ग कर्मचारी समन्वय काउंसिल के चेयरमैन साहब को भव्य स्वागत:-अध्यक्ष सुरेश प्रसाद

सिन्दरी:- दिनांक 23/9/25 काउंसिल के तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रमे अध्यक्ष सुरेश प्रसाद के नेतृत्व मे सदस्यो का एक दल आदरणीय चेयरमैन अरूण हलधर साहब को उनके कार्यालय मे जाकर गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम शिवपुजन राम एवं भोला पासवान ने अंग वस्त्र से सम्मानित किये इसकेवाद सुरेश प्रसाद ने सभी साथियो के साथ गुलदस्ता भेट कर सिन्दरी आने का निमंत्रण दिये जिन्हे स्वीकार किये और कहे कि सिन्दरी की समस्याओ से बराबर हम जुङे है ,बाबासाहब के रास्ते पर चल कर ही समाज की सेवा कर सकते है बाबासाहब के तीन मंत्र को अपना कर ही सच्चे अम्बेडकरवादी बन सकते है,हमलोग आपसी बैर भूलकर समाज के प्रति समर्पित होना चाहिए ,कुछ लोग है जो बर्चस्व की लङाई लङना चाहते है समाज के हित मे नही है ऐसे व्यकि से होशियार रहना है और समाज का काम करना है ।मेम्बर बनाने के सबाल पर चेयरमैन साहब बोले अभी नौकरी करनेवालो की संख्या कम है इसलिए सेवानिवृत्त कर्मचारीगण के साथ सामाजिक लोगो को सदस्य बना कर सद्भाव और स्नेह बाट कर उनके सुख दुख मे सहभागी बने। सिन्दरी मे एक मजबूत कमेटी का गठन कर मजबूती से सेवा करे काउंसिल आपके साथ है। बाबासाहब जिन्दाबाद के गगन भेदी नारो से पुरा बातावरण अम्बेडकरमय हो गया ।चेयरमैन साहब स्वादिष्ट भोजन खिलाकर शान्ति और सद्भाव वनाये रखने की अपील किये।

चेयरमैन मिलन कार्यक्रम को सफल करने मे सुरेश प्रसाद, शिवपुजन राम, भोला पासवान, सुरेन्द्र मोहन, विजय राउत, बुधन राम, राजेश पासवान, सुभाष वाउरी ने अहम योगदान दिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000