बीएसएफ जवान चंद्रशेखर को सिंदरीवासियों ने नम आंखों से दी विदाई

बीएसएफ जवान चंद्रशेखर को सिंदरीवासियों ने नम आंखों से दी विदाई

शहरपुरा के नवनिर्मित हटिया में चंद्रशेखर का लगेगा स्टेच्यू – सिंदरी विधायक

सिंदरी । सिंदरी के वीर बीएसएफ जवान चंद्रशेखर कुमार की कार्य के दौरान घायल होने और सोमवार को इलाज के दौरान मौत के बाद बुधवार की देर रात उसका पार्थिव शरीर उनके सिंदरी स्थित आवास पहुँचा। चंद्रशेखर को अंतिम विदाई देने के लिए उसके आवास पर सैंकड़ों की संख्या में शोकाकुल सिंदरीवासी पहुँचे।

सिंदरी के वीर बीएसएफ जवान का शव पंजाब के अस्पताल से वायु मार्ग द्वारा राँची लाया गया। जहाँ से उसका शव हजारीबाग के नैरो स्थित बीएसएफ कैंप ले जाया गया। वहाँ चंद्रशेखर को 21 तोपों की सलामी दी गई। वहाँ से मिलिट्री वाहन से चंद्रशेखर का शव बुधवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे उसके गुरुद्वारा मोड़ स्थित बीज भंडार आवास पर लाया गया। राष्ट्र सेवा के दौरान शहीद होने के पश्चात अंतिम यात्रा में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने उनके आवास पहुँचकर चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और अंतिम यात्रा में सैंकड़ों सिंदरीवासियों के साथ पैदलयात्रा में शामिल हुए। सिंदरी के लाल चंद्रशेखर की शवयात्रा में रोहड़ाबाँध स्थित जनता मजदूर संघ कार्यालय सहित कई अन्य जगहों पर लोगों ने मिलिट्री वाहन पर रखे उसके तिरंगे में लपटे शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शवयात्रा में शामिल सिंदरीवासी लगातार वीर चंद्रशेखर अमर रहे, हम तुम्हें नहीं भूलेंगे के नारे बुलंद करते रहे। शवयात्रा में शामिल युवाओं का जोश देखकर लोगों की आँखें नम हो आईं। पिता देवनाथ सिंह ने मुखाग्नि दी। शवदाह के दौरान वीर चंद्रशेखर को 11 बंदूकों से सलामी दी गई। चंद्रशेखर की शादी वर्ष 2017 में हुई थी और उसकी दो छोटी छोटी पुत्रियाँ हैं। पिता, माँ, पत्नी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

मिलिट्री जवानों की तरह पैरा मिलिट्री के जवानों को मिले समान सम्मान

मौके पर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि नवनिर्मित हटिया में वीर चंद्रशेखर कुमार का स्टेच्यू निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम से माँग की जाएगी कि चंद्रशेखर के नाम पर हटिया का नामकरण किया जाए। उन्होंने बताया कि सिद्धू कान्हू सेवा दल की ओर से यह माँग भी की गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार समान पद पर समान वेतन की बात कह रही है तो मिलिट्री जवानों की तरह पैरा मिलिट्री के जवानों को भी समान सम्मान मिलना चाहिए।

बताते चलें कि विगत 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश के जलालाबाद कैंप में डीजी जेनरेटर में ऑयल भरने के दौरान हुए हादसे में सिंदरी के लाल बीएसएफ के जवान वीर शहीद चंद्रशेखर कुमार घायल हो गए थे। उनका इलाज पंजाब के अस्पताल में चल रहा था। जहाँ सोमवार को चंद्रशेखर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000