विदेशी शराब में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर डोमगढ़ वाइन शॉप में हुई जमकर मारपीट

विदेशी शराब में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर डोमगढ़ वाइन शॉप में हुई जमकर मारपीट

घायल वाइन शॉप कर्मचारी अनुराग सिंह धनबाद में हैं इलाजरत

सिंदरी । सिंदरी थाना अंतर्गत डोमगढ़ वाइन शॉप में गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे विदेशी शराब में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर जमकर मारपीट हुई। इसमें वाइन शॉप कर्मचारी अनुराग सिंह घायल हो गए हैं और एक वाहन संख्या सी एच 01 सी वाइ 4232 को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सिंदरी पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को सिंदरी थाना ले आई है।
घटना के संबंध में वाइन शॉप कर्मचारी बंटी शांख्यान ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा एक व्यक्ति को सिंदरी में तीन विदेशी शराब और राँगामाटी क्षेत्र में देशी शराब बेचने के लिए अधिकृत किया है। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि स्थानीय युवक दो दिन से उधार में विदेशी शराब लेकर जा रहे थे। गुरुवार की रात कर्मचारी द्वारा पैसे माँगने पर उन युवकों ने शराब में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर मारपीट की। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना सिंदरी पुलिस को दे दी गई थी। इस घटना में कर्मचारी अनुराग सिंह घायल हो गए  हैं। सिंदरी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अनुराग को चासनाला सीएचसी ले जाया गया। जहाँ से गंभीर हालत में धनबाद स्थित एस एन एम एम सी एच भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अनुराग के सिर और चेहरे पर गंभीर जख्म हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरव तिवारी ने बीच बचाव कर कर्मचारी अनुराग सिंह को बचाया और पुलिस की मदद से घायल को चासनाला सीएचसी ले गए।
सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घटना संज्ञान में है। लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत आने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000