झारखंड के धनबाद नगर निगम की लापरवाही  तिन फीट का नाला में काफी दिनों से कचरे का अंबार का ढेर। आवागमन में परेशानी का सबब 

झारखंड के धनबाद नगर निगम की लापरवाही

तिन फीट का नाला में काफी दिनों से कचरे का अंबार का ढेर। आवागमन में परेशानी का सबब

कुछ दुकान एवं स्थानीय घर वालों के सामने नाली के उपर पानी का जमावड़ा।

डिगवाडीह नंबर 12 महावीर बाजार वार्ड नंबर 50 के समीप जीटी रोड सिंदरी झरिया एवं धनबाद मुख मार्ग के बाएं तरफ काफी दिनों से नाली लगभग 50 मीटर की दूरी में नाली में पानी का जमावड़ा लगा हुआ है महा छठ फेस्टिवल को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला वहीं स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि हम लोग आवेदन देकर दूरभाष के माध्यम से फोन कर कर काफी परेशान है कोई सुनने वाला नहीं है नाली का निर्माण लगभग 40 से 45 वर्ष पूर्व

बनाई गई है लेकिन एक बार भी सही डंग से साफ सफाई नहीं होने के कारण मच्छर की आबादी बढ़ती जा रही है कूड़े कचरा नाली में फंसे हुए हैं जिसे पानी का निकास द्वार बंद पड़ा है समय-समय पर ब्लीचिंग पाउडर भी नहीं दिया जाता है नाली के ऊपर पानी का जमावड़ा भारी मात्रा में देखने को मिल रही है सही ढंग से सिंदरी नगर निगम के कर्मियों के द्वारा सफाई नहीं होने के कारण यह देखने को मिला स्थानीय लोगो का कहना है सिर्फ ऊपरी सतह साफ होता है स्लेप हटाकर निचली सतह साफ नहीं होता है निचले सतह साफ नहीं होने के कारण बार-बार नाली में कचड़ा का जमावड़ा के वजह से पानी का निकासी नहीं हो पा रही है सभी लोग काफी दिनों से परेशान हैं इसकी शिकायत ऊँचे-ऊँचे अधिकारियों धनबाद नगर निगम उपायुक्त महोदय सिटी मैनेजर सिंदरी एवं वार्ड पार्षद को ध्यान देना चाहिए। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से कहना है कि जनता के बातों को संज्ञान में लेते हुए अधिकारी को दोषी पाए जाने पर उसके उपर कार्रवाई करें ताकि भविष्य में गंदगी नाली में देखने को ना मिले। उपस्थित लोग मनन यादव, शिव यादव, प्रहलाद कुमार गुप्ता, शिव कुमार वर्मा, उमेश दुबे, सियाराम प्रसाद, उपेंद्र यादव, आकाश कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, रविंद्र पोद्दार, संजय गुप्ता, अरुण केसरी, देव कुमार वर्मा, पापा से दत्त, लाल यादव, साबिर अंसारी, मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000