दामोदर नदी में जल स्तर बढ़ने से अवैध बालू की कीमत में उछाल,पड़ेगा ग्राहकों के जेब में असर,

*दामोदर नदी में जल स्तर बढ़ने से अवैध बालू की कीमत में उछाल,पड़ेगा ग्राहकों के जेब में असर, तस्करों का बले बले* जी हां हम आपको बताते चले की सिंदरी, गौशाला, भौरा, जहाजटार, जोरापोखर, बरारी, अलकडीहा, लोदना, पाथरडीह, सुदामडीह सहित आसपास के इलाकों में अवैध बालू बेचने वाले दुकानदारों ,अवैध बालू स्टॉक रखनेवाले की बले बले हो गई हैं । अवैध बालू खनन करने वाले और तस्करों द्वारा बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बालू की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे ग्राहकों को महंगा बालू खरीदना पड़ रहा है। गर्मी के दिनों में बालू तस्कर सेल ,बीसीसीएल सहित अन्य सरकारी जमीनों पर लाखो का अवैध दामोदर नदी का बालू स्टॉक कर लिए हैं और अब बारिश के मौसम में बढ़ते जलस्तर का फायदा उठाकर कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दिए हैं। जहा पहले बालू की कीमत 1000 से 2000 प्रति ट्रैक्टर थी अब सीधे दोगुना यानी 3500 से 4000 रुपए प्रति ट्रैक्टर मिलेंगे । सेल, बीसीसीएल, नगर निगम, रेलवे के ठेकेदारों को मजबूरी हैं विभिन्न निर्माण कार्य हेतु उन्हें ऊंचे दामों पर बालू खरीदने होगे जिसका फायदा अवैध स्टॉकिस्ट उठा रहे हैं ।जिला प्रशासन, अंचलाधिकारी, खनन विभाग को इस पर ध्यान देने की जरूरत हैं और तस्करो द्वारा तय ऊंचे दाम पर लगाम लगाने की जरूरत हैं ।