उपद्रवियों से निपटने के लिए धनबाद पुलिस ने किया मॉक ड्रिल*

*उपद्रवियों से निपटने के लिए धनबाद पुलिस ने किया मॉक ड्रिल*

धनबाद

बकरीद को लेकर धनबाद पुलिस मुस्तैद है. बकरीद के मौक़े पर पहली बार धनबाद पुलिस ने मॉक ड्रिल कर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति जो नियम कानून तोड़ेगा और अशांति फैलाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मॉक ड्रिक के दौरान आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग के साथ साथ लाठीचार्ज, फायरिंग और आंसू गैस के गोले भी दागे गए.

बकरीद को लेकर धनबाद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कोई भी व्यक्ति जो नियम कानून तोड़ेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद पुलिस, आईआरबी व जैप के जवानों ने संयुक्त रूप से पुलिस केंद्र में मॉक ड्रिल किया. इस दौरान आपात स्थिति में किस तरह से उपद्रवियों से निपटा जाए इसकी विशेष ट्रेनिंग दी गई. पुलिस ने पहले चेतावनी देकर उपद्रवियों को नियंत्रित करने की कोशिश की. जब उपद्रवी नहीं माने तो सांकेतिक रूप से लाठीचार्ज और फायरिंग की गई. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने मॉक ड्रिल की अगुवाई की. महोदय ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाएं. कोई भी व्यक्ति द्वारा कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने पर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी महोदय ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर बकरीद को लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है. त्योहार आपसी एकता का प्रतीक है. पर्व के समय कई असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करते हैं. वैसी मंशा रखने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि नियम कानून भंग ना करें.

सोशल मीडिया से लेकर हर एक चौक चौराहों पर त्यौहार के दौरान पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है , जो भी व्यक्ति कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर धनबाद पुलिस की पैनी नजर है लिहाजा अफ़वाह फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सूचना साझा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ ग्रुप एडमिन को भी दोषी माना जाएगा।

पुलिस की तरफ से धनबाद वासियों को जारी संदेश में कहा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना अथवा उसका प्रयास, अफवाह या असामाजिक गतिविधि से संबंधित कोई भी सूचना तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रुम के मोबाइल नंबर 9262998499 / 0326- 2311217 अथवा डायल 112 पर संपर्क कर सूचना साझा कर सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

मॉक ड्रिल के दौरान मौक़े पर सिटी एसपी श्री रित्विक श्रीवास्तव, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय वन श्री शंकर कामती, प्रचारी प्रवर श्री अवधेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.हलचल

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000