लोयाबाद में भव्य दुर्गा मंदिर बनके तैयार होगा।

*लोयाबाद में भव्य दुर्गा मंदिर बनके तैयार होगा।
*लोयाबाद स्थित प्राचीन काल दुर्गा मंडप का नवनिर्माण एवं निरीक्षण करने के लिए लोयाबाद पहुंचे कांग्रेस नेता रणविजय सिंह।श्री सिंह ने दुर्गा मंडप पर पूजा अर्चना की।मौके पर कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक मुरलीकृष्णन रमैया जी,एरिया 5 के जीएम,छोटू सिंह,सुदर्शन चौहान,पवन प्रसाद,आलम भाई एवं सैकड़ो लोयाबाद के ग्रामीण उपस्थित थे।