भारतीय उर्वरक श्रमिक संघ की आम बैठक कार्यालय 17, शहरपुरा सिन्दरी में हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अलोक कुमार बनर्जी ने की ।

भारतीय उर्वरक श्रमिक संघ की आम बैठक कार्यालय 17, शहरपुरा सिन्दरी में हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अलोक कुमार बनर्जी ने की

बैठक में मुख्य रूप से भारतीय उर्वरक निगम, सिन्दरी इकाई में कार्यरत ठेकेदार कर्मियों को जो सितम्बर 2010 से मार्च 2015 तक का केन्द्रीय वेतनमान लागू होने के पश्चात एरियर का भुगतान प्रबन्धन नहीं कर रही थी उसका भुगतान करवाए जाने पर सभी कर्मियों द्वारा खुशी जाहिर की गई ।

यह भुगतान प्रबन्धन देने को राजी नहीं थी, तत्पश्चात इस विषय को उप श्रमायुक्त (केन्द्रीय) धनबाद के समक्ष हमारे संगठन के तरफ से रखा गया जहां कई बैठकों के बाद भी प्रबन्धन उस भुगतान के नहीं करने की जिद्द पर अड़ा रहा तत्पश्चात उप-श्रमायुक्त ने हमारे पक्ष में फैसला देते हुए श्रम-न्यायालय में जाने को कहा। हमारे द्वारा श्रम न्यायालय धनबाद में उस केश को दाखिल किया गया और वहां भी सिन्दरी प्रबन्धन उस भुगतान को नहीं करने की कई बेमतलब की दलील प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात सिन्दरी में आए 14 अगस्त 2022 को ओ० एस० डी० माननीय सुरेंद्र सिंह शेखावत जी का आगमन हुआ और हमने उनके समक्ष इस मुद्दे को विस्तृत रूप से रखा जिसपर उन्होंने अपनी सहमति जताई और उसे जल्द से जल्द भुगतान करवाने का आश्वाशन भी दिया ।

अंत में प्रबन्धन के साथ एक सहमति बनी और करीब 175 श्रमिकों को दिनांक 20/10/2023 से भुगतान होना प्रारम्भ हो गया। सभी श्रमिकों को लगभग 1,25,000/- रु से 1,50,000/- रु तक का भुगतान करवाया गया । उसके लिए बैठक में सर्वसम्मति से ओ० एस० डी० का आभार प्रगट किया गया।

बैठक में संघ के महामंत्री श्री अशोक प्रसाद, उपाध्यक्ष श्री अहिन्द्र कुमार ओझा एवं सुनील कुमार सिन्हा, अर्जुन प्रसाद मंडल, संजय कुमार विश्वास, इस्लाम अंसारी, नन्दलाल मिश्रा एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सधन्यवाद।

(अशोक प्रसाद)

महामंत्री

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000