लड़ाई सभी क्वार्टर का है एवं सभी वर्ग का है : गौरव वक्ष।*

*लड़ाई सभी क्वार्टर का है एवं सभी वर्ग का है : गौरव वक्ष।
सिंदरी। एफसीआईएल के क्वार्टरों में रहनेवालों पर आई आफत के निपटारे के लिए सिंदरी के युवा नेता एवं समाजसेवी गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह आगे आए एवं इस नामुमकिन सा लगनेवाले कार्य को करने की ठानी। उसके बाद पीपी एक्ट वापस हुआ एवं क्वार्टर देने की बात मैनेजमेंट कही। क्वार्टर देने की बात कहने के साथ ही मैनेजमेंट ने कुछ शर्त भी रखी जो थोड़ी असमंजस की स्थिति में लोग आ गए। उसके बाद दर्जओं लोग लक्की सिंह के ऑफिस जा कर अपनी विडंबना जताई, जिसके बाद शनिवार को सिंदरी के शिवमंदिर के प्रांगण में एक आम जनसभा को बुलाया, जिसमें इस बात पर चर्चा की गयी कि क्वार्टर देने के लिए जो पूर्व में नीति लागु हुआ था, पुनः उसी के अंतर्गत दी जाए ना कि कॉर्पोरेट रेट पर। साथ ही 23 वर्षो का एक मुस्त पैसा देने में लोग असमर्थ हैँ। इसके अलावा क्वार्टर के साथ झूगी, झोपड़ी एवं प्राइवेट क्वार्टरों के लिए आपके पास क्या प्लान है? लीज की अवधी कम – से – कम तीस वर्षो की होनी चाहिए।
सभा में सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपनी समस्या से लक्की सिंह को अवगत कराया। मंचाशीन लोगों में वरिष्ठ कोंग्रेसी ओमप्रकाश सिंह, विदेशी सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, ब्रजेश सिंह,भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रंजना शर्मा, मंगल दास ने भी अपने वक्तब्य दिए।
अन्य लोगों में मदन राम, महेंद्र गुप्ता एवं भाजपा के सुरेश चौधरी ने भी जन समस्या से मंच पर आशिन लोगों को बताया।