तीसरा थाना क्षेत्र में खाकी करवा रहे थे अवैध कोयला की चोरी।

तीसरा थाना क्षेत्र में खाकी करवा रहे थे अवैध कोयला की चोरी।

तीसरा : पुलिस मुख्यालय धनबाद में नए पुलिस कप्तान के पदभार ग्रहण करते ही बीसीसीएल प्रबंधन व सीआईएसएफ अवैध कारोबारियों पर पुलिसिया चाभुक चलाने को हुई रेस। खनन टास्क फोर्स के तहत तिसरा थाना अंतर्गत डिपू धौडा़ स्थित शनिवार को सीआईएसएफ की टीम ने छापामारी कर लगभग तीस टन अवैध कोयला किया जप्त। वहीं छापामारी की भनक लगते ही कोयला चोर भागने मे सफल रहे। सूत्रों की माने तो डिपू धौडा़ में यह कारोबार लगभग कई महीनों से छोट भैया नेता और स्थानीय लोगों की मिलीभगत से फलफूल रहा था। जंहा शाम ढलते ही 6नंबर साइडिंग से स्थानीय लोगों द्वारा कोयला ढूलाई करवा कर उक्त स्थल पर रखी जाती थी और रातो रात बड़ी बहनों में लौडकर झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग होते हुए बलियापुर व गोबिंदपुर स्थित भट्ठों में खपाया जाता है। इसके पूर्व में भी कुजामा बिजली घर के पीछे झाड़ियों के बीच से व कुजामा काली मंदिर स्थित से सीआईएसएफ की टीम ने छापामारी कर लगभग 130 टन कोयला जप्त करते हुए चार हाइवा वाहनों में लोड़ कर बीसीसीएल प्रबंधन को सौंपने का काम किया था। बावजूद सीआईएसएफ व क्षेत्रीय पुलिस ने युक्त स्थल को चिन्हित कर हॉट स्पॉट नही बनाया और नाही किसी को भी नाम अंकित करते हुए मामला दर्ज किया। जिसके कारण अवैध कारोबारियों का हौसला सातवें असमान पर है और कोयला चोरों द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है। आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है। जबकि धनबाद उपयुक्त सह दंडाधिकारी महोदय ने सीआईएफ वह पुलिस प्रशासन को अवैध कारोबारी पर नकल कसने के लिए हॉट स्पॉट बनाते हुए महीने के पांच बार छापामारी कर अवैध कोयला को जप्त करते हुए संलीप्त लोगों को चिन्हित करते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। जिससे कारोबारियों के कमर तोड़ा जा सके। कारोबारी का कमर तो नहीं टूटा लेकिन हौसला सातवें आसमान पर जरुर पहुंचा। जिसका जीता जागता उदाहरण स्वरूप है डीपू दौड़ा में जप्त किए गए कोयला। छापामारी के संबंध में जब सीआईएसएफ क्राईम टीम से मोबाइल से संपर्क करना चाहा तो टेक्निकल फॉल्ट के कारण संपर्क नहीं हो पाई।

सूत्रों का कहना है कि तीसरा थाना प्रभारी सभी कोयला माफिया का नाम जानते हैं मगर उनको भी शरीर में डर बना हुआ रहता है ताकि कोयला माफिया उनके ऊपर हावी ना हो जाए इसकी वजह से उसे सभी कोयला माफियाओं का नाम वह नहीं डाल रहे हैं

 

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000