एसएसपी की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई* सिंदरी। सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र रावत के

*एसएसपी की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई* सिंदरी। सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र रावत के

कार्यालय में एसएसपी की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। तीन पक्षो में रैयत, जनता मजदूर संघ कुंती गुट के लोग एवं केटीएमपीएल के लोग थे। वार्ता की सुरुवात में ही एसएसपी हृदीप पी. जनार्धन ने खुले शब्दों में किसी भी तरह के गुंडातत्व के लोग या टीम का नाम या पैरवी की बात ना करने की बात कही। वार्ता में रैयत एवं ग्रामीणों को सीधे कंपनी या प्रशासन के समक्ष आने की सलाह श्री जनार्धन ने दी। श्री जनार्धन ने कहा कि अगर मुझमें भी कोई कमी हो तो डीजीपी या फिर डीआईजी से सम्पर्क करें। कंपनी को भी स्पष्ट शब्दों में सभी रैयतों के साथ एक समान बात, ब्यवहार और सुबिधा देने की बात कही। सभी ग्रामीणों को चेताया कि सीसीटीवी फूटेज में देखकर किसी भी गुंडातत्व को बक्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने कंपनी के प्रतिनिधियों को ग्रामीणों की समस्या जैसे डायनामाइट बिस्फोट से घरों के दरार को रिपेयर करना, सर्वप्रथम रैयतों को रोजगार मुहैया करवाना, मुलभुत सुबिधा पानी, बिजली एवं स्वास्थय से सम्बंधित उपलब्ध करवाना आदि पर कार्य करने की बात कही। एसएसपी ने बताया कि सोमवार को अनिश्चित कालीन जनता मजदूर संघ कुंती गुट के हड़ताल की चर्चा की। बाद में जनता मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि टासरा प्रॉजेक्ट में रैयतों के जमीन का मुआब्जा, रोजगार, आरएनआर एवं सीएसआर पॉलिसी के अंतर्गत मिलने वाली सुबिधा से आज तक वंचित हैँ आदि को लेकर सोमवार से पूर्णतः टासरा प्रॉजेक्ट का चक्का जाम रहेगा, जिससे सम्बंधित सभी अधिकारी एवं पदाधिकारियों से आदेश ले लिया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000