सिंदरी में 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां*

*सिंदरी में 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां*

सिंदरी/ धनबाद। शुक्रवार 21 जून को10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिंदरी के सरकारी, निजी उद्योग एवं शिक्षण संस्थानों में सामूहिक योग का आयोजन होगा। जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान संस्थान के अधिकारी, नगर के जनप्रतिनिधि,समाजसेवी एवं नगर के सभी विद्यालयों के विद्यार्थी अपने-अपने संस्थान में योग में भाग लेंगे। उर्वरक संस्थान हर्ल, सीमेंट उद्योग एसीसी में अधिकारी और कर्मचारी एवं शिक्षण संस्थान बी आईटी सिंदरी, सिंदरी कॉलेज सिंदरी, एसवीएम कॉलेज सिंदरी, डिनोबली स्कूल, एसवीएम स्कूल, डी ए वी स्कूल, मदर टेरेसा स्कूल, अन्य सरकारी और निजी शिक्षा संस्थानों में शिक्षक और विद्यार्थी , कल्याण केंद्र में समाजसेवी एवं सिंदरी के योगाचार्य के रूप में प्रसिद्ध उमाशंकर सिह द्वारा सुबह 6:00 से शुरू होकर 8:00 बजे तक योग का आयोजन होगा। इसमें योग के साथ विभिन्न बीमारियों की प्राकृतिक औषधि की जानकारी दी जाएगी।

*इस वर्ष योग दिवस की थीम*

—————————————-

इस वर्ष 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 को “स्वयं और समाज के लिए योग” थीम पर योग कराया जाएगा।

*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत*

———————————————-

भारत के के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसी वर्ष 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव को स्वीकृति दी। भारत में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा हुई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000