मुहर्रम पर्व पर हिन्दू सम्मानित हुए तो मुस्लिम को शरबत, बिस्कुट खिलाते हिन्दू दिखे* सिंदरी/बलियापुर।

*मुहर्रम पर्व पर हिन्दू सम्मानित हुए तो मुस्लिम को शरबत, बिस्कुट खिलाते हिन्दू दिखे* सिंदरी/बलियापुर।

बुधवार को सिंदरी में रांगामाटी और गौशाला से मोहर्रम के दिन इमाम हुसैन की शहादत की याद पर ताजिया निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या मुस्लिम समुदाय के धर्मावलंबी शामिल थे। सर्वप्रथम रांगामटी अखाड़ा इमामबाड़ा कमेटी की तरफ से पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, संतोष चौधरी, डॉक्टर परवेज आलम एवं जाहिद हुसैन को पगड़ी तलवार भेंट की गई। ताजिया के साथ निकले अखाड़ा जुलूस मे युवा परंपरागत हथियारों से कर्तव्य दिखाते दिखे।जलुस में या अली और या हुसैन के नारे लग रहे थे। गाजे – बाजे के साथ निकले जुलूस को जगह – जगह शरबत पिलाकर स्वागत किया गया। रांगामाटी पानी टंकी के समीप राजू पांडे एवं शहरपुरा बाजार के भूंजा मोड में लायंस क्लब की ओर से शरबत और बिस्कुट के साथ जुलूस का स्वागत किया गया। अपने अंतिम चरण में जुलूस सिंदरी थाने में पहुंचा जहां कमेटी की तरफ से बलियापुर सी ओ संदीप एक्का एवं सिंदरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार को पगड़ी भेंट की गई। थाना परिसर में युवाओं ने लाठी के साथ कलाओं का प्रदर्शन किया। गौशाला अखाड़ा की तरफ से निकला ताजिया में रास्ते भर अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए श्रद्धालु सिंदरी थाना पहुंचे। शहर के सभी संवेदनशील स्थान पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
*मोहर्रम क्यों मनाया जाता है*
मोहर्रम के दिन इमाम हुसैन की शहादत को याद किया जाता है। यह महीना शोक का होता है। ऐसा माना जाता है कि हुसैन ने इस्लाम और मानवता के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। मौके पर रांगामाटी अखाड़ा के संग दिनेश सिंह, संतोष चौधरी, मो. मुंतजिर खान, मो. साबिर ,मो. डब्बू, मो. मुन्ना, मो. जमाल, मो. मुमताजिर, मो. मोईन, मो. नसीम, मो. साजिद, मो. इमरान, मो. जमालुद्दीन, राहुल राज, अजय कुमार के साथ कई उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000