जश्न सैयदना पाक मौका शादी खाना आबाद

जश्न सैयदना पाक मौका शादी खाना आबाद

15 नवंबर 2024 समय 9:00 बजे रात्रि ईशा बाद संपन्न हुई ईदगाह मोहल्ला पाथरडीह के भूतपूर्व सदर जफीर आलम ने जलसे का प्रोग्राम करवाऐ है अमजद शरीफ पीर साहब के कादीरया सिलसिला से हम लोग जुड़े हुए हैं। अपने सबसे छोटे भाई मोहम्मद मुख्तारआलम ईदगाह मोहल्ला के निवासी हैं 6 भाई एक बहन है हल्दी के दिन जलसा यानी हल्दी समारोह, भारतीय शादियों से पहले मनाया जाने वाला एक पारंपरिक अनुष्ठान है इस दिन दूल्हा-दुल्हन को हल्दी, चंदन, गुलाब जल, और अन्य शुभ सामग्री से बना लेप लगाया जाता है हल्दी का पीला रंग शुभता, पवित्रता, और नए जीवन की शुरुआत का प्रतीक है हल्दी समारोह को ‘पिठी’ के नाम से भी जाना जाता है।आ

1, मोलाना कारी आबीद रजा फैजी धनबाद।

2. कारी गुलाम गोहीउदीन अशरफी धनबाद ।

3.कारी अब्दुस समद कोयल लखनवी लखनऊ।

4.कारी जुनैद जामी गिरीडीह।

5.मोलाना गुलाम मोइन मन्जरी इमाम ईदगाह मोहल्ला।

6.कारी मेराज साहब गिरिडीह।

7. मोलाना असीफ जियाई भौरा।

8.मोलाना इकबाल सकाफी चासनाला।

9.मोलाना शगीमुल कादरी बोकारो।

10. अब्दुल जब्बार भौरा।

11. हाफीज सदाम कतरास।

12 .शहबाज व कौसर कलकत्ता।

एक सौ से अधिक लोग जलसे में शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000