जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने दुमका क्लब स्थित मतदान केंद्र संख्या 43

जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने दुमका क्लब स्थित मतदान केंद्र संख्या 43
पहुँचकर मतदान किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से वोटिंग जारी है।शाम 5 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे।उन्होंने जिले के मतदाताओं से कहा कि अपने घरों से निकलें अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
*विधानसभा निर्वाचन-2024*
*मतदान प्रतिशत दोपहर 1 बजे तक*
7- शिकारीपाड़ा- 53.55
10- दुमका- 47.35
11-जामा- 51.34
12-जरमुंडी- 49.42
दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट