धनबाद नॉन एलटीएच को भुगतान कर शिफ्टिंग की प्रक्रिया में लाएं तेजी – उपायुक्त

धनबाद नॉन एलटीएच को भुगतान कर शिफ्टिंग की प्रक्रिया में लाएं तेजी – उपायुक्त

*_हर महीने की 15 तारीख को बेलगड़िया में लगेगा विशेष कैंप_*

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने शिफ्टिंग की प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 81 साइट्स में एक हजार से अधिक नॉन टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) के लिए बेलगड़िया में आवास चिन्हित किए गए हैं। जिन्हें मुआवजा की राशि देखकर शिफ्ट किया जाना है। इस पर उपायुक्त ने शीघ्र मुआवजा का भुगतान कर शिफ्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इसके अलावा उपायुक्त ने प्रत्येक महीने की 15 तारीख को बेलगड़िया में विशेष कैंप लगाकर वहां के निवासियों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र, झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हेल्थ चेकअप कैंप सहित राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप में सिवरेज, पेयजल की सुविधा, कॉलोनी में सड़क की मरम्मत एवं चौड़ीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बेलगड़िया के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उपायुक्त ने अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह बनाने का भी निर्देश दिया।

बैठक के दौरान बेलगड़िया टाउनशिप में इलेक्ट्रिक बस चलाने, स्कूल, हॉस्पिटल, जन वितरण प्रणाली, सामुदायिक भवन निर्माण, हर आवास में विद्युत कनेक्शन, हर आवास में नल से पेयजल कनेक्शन, बैंक एटीएम की संख्या बढ़ाने, चिल्ड्रन पार्क, धार्मिक स्थल, साफ सफाई, सिवरेज मेंटेनेंस के लिए एजेंसी का चयन, आवासों की मरम्मत, डेयरी बूथ की स्थापना, इंटरनेट व मोबाइल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने इत्यादि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निशु कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान, बाघमारा, पुटकी एवं झरिया के अंचल अधिकारी, जेआरडीए के सलाहकार श्री डीएन महापात्रा, वरीय प्रबंधक श्री संजय कुमार, श्री रत्नाकर मल्लिक, श्री यूके करमाकर, श्री ए हक तथा अन्य लोग मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000