गौसिया सेवा ट्रस्ट व स्कूलिंग स्किल कमेटी का हुआ पुनर्गठन*

*गौसिया सेवा ट्रस्ट व स्कूलिंग स्किल कमेटी का हुआ पुनर्गठन*

*रिपोर्टर गुलाम रहबर

सरिया अनुमंडल छेत्र (गिरिडीह जिला): सरिया प्रखंड : स्थित ग्राम पंचायत चिरूवाँ शरीफ में 26/01/2025 को गौसिया सेवा ट्रस्ट व स्कूलिंग स्किल कमेटी का हुआ पुनर्गठन जिसमे सर्वसम्मति से संरक्षक के तौर पर डाक्टर सलीम अंसारी बगोदर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी (JLKM) अध्यक्ष पद हेतु मास्टर गुलाम रहबर सचिव हाफिज साबीर नज़मी कोषा अध्यक्ष हाफिज वा कारी तनवीर आलम उपाध्यक्ष आसिफ अली जरदारी उप सचिव अब्बुल कलाम अंसारी को चुनाव किया गया। मेंबर ऑफ मार्गदर्शन
1) हाफिज अब्दुल मोबीन (राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमो झारखण्ड
2) सुलेमान अंसारी (डीलर व समाज सेवी चिरुवा शरीफ
3) सिकंदर अली (प्रवासी ग्रुप के एडमिन व समाजसेवी बेको
4) युसूफ अंसारी (समाज सेवी चिचाकी
5) मोहम्मद मंसूर आलम (समाज सेवी इसरी
6)मौलाना इल्यास व डॉक्टर अख्तर अंसारी डुमरी
7) डॉक्टर निजाम अंसारी (आई बी पी कुलगो
8)मास्टर मोहसिन कमाल (समाजसेवी बरकट्ठा
9) मौलाना सरफुद्दीन चिरुवाँ शरीफ़
10) चिरुवाँ पंचायत व बंदखारो पंचायत के सभी शिक्षाविद
बताते चलें कि गौसिया सेवा ट्रस्ट व स्कूलिंग स्कूल कमेटी का गठन आज से तकरीबन 2 साल पहले हुआ था जिस मकसद से यह कमेटी बनाई गई थी उस मकसद में खरा नहीं उतर पा रहे थे उसमें कुछ खास पदाधिकारी बिल्कुल ना के बराबर इस कमेटी में अपनी भागीदारी निभा रहे थे इसी कारण इस कमेटी को फिर से जान फूंकने के लिए पुनर्गठन किया गया इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है 1) शिक्षा पर जोर देकर इसको सुगम और लचीलापन बनाना 2 )स्वस्थ पर जोर देकर गरीब और असहाय व्यक्ति को प्राथमिक रूप से इलाजरत के लिए आगे कदम बढ़ना
3) इलाके के सभी अंजुमनों से बात करके निकाह (शादी)को आसान करना।

इस ट्रस्ट में ज्यादा से ज्यादा मेंबरों को जोड़कर मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर काम करने की एजेंडा तय की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000