धनबाद हर बूथ में नियुक्त करें एजेंट, शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए करें प्रेरित – उपायुक्त।

धनबाद हर बूथ में नियुक्त करें एजेंट, शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए करें प्रेरित – उपायुक्त।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हर मतदान केंद्र में बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने, मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की अच्छे से जांच कर लेने और यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया हो तो उसे प्रशासन के संज्ञान में लाने का अनुरोध किया।

उपायुक्त ने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि स्पेशल समरी रिवीजन (एस.एस.आर.) के तहत 18 वर्ष के होने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ जाए। वहीं मतदाता सूची से नाम हटाने में सतर्क रहें। युवा मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने तथा शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। प्रपत्र 6, 7, 8 की जानकारी रखें। सभी बीएलओ के पास पर्याप्त मात्रा में विभिन्न प्रपत्र उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि बूथ बदलने, बिल्डिंग की स्थिति, मतदान केंद्र में कम वोटिंग प्रतिशत, नए वोटर कार्ड का डिस्ट्रीब्यूशन, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर इत्यादि से संबंधित कोई भी शंका, शिकायत या सुझाव लिखित रूप में प्रशासन को दें। प्रशासन द्वारा उसका समाधान कर लिया जाएगा।

बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव दिए।

बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा, डीएसओ श्री प्रदीप कुमार शुक्ला के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के श्री मुकेश कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेंद्र त्रिवेदी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री अरविंद कुमार सैनी, आजसू के श्री रतीलाल महतो, आम आदमी पार्टी के श्री नीतीश कुमार गुप्ता व श्री राजेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी के श्री अभय कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के श्री प्रदीप पाल, सीपीएम के श्री हरे कृष्णा निषाद मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000