अदानी एसीसी सीमेंट के नवनिर्मित वीआरएम का आनलाइन उद्घाटन चेयरमैन गौतम अदानी ने किया

अदानी एसीसी सीमेंट के नवनिर्मित वीआरएम का आनलाइन उद्घाटन चेयरमैन गौतम अदानी ने किया

सिंदरी । सिंदरी में स्थित अदानी एसीसी सीमेंट वर्क्स के अंतर्गत नवनिर्मित वर्टिकल रोलर मिल का उद्घाटन गुरुवार को सिंदरी के औद्योगिकीकरण के क्षेत्र मे एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। 1.6 मिलियन टन वार्षिक क्षमता वाले इस वी आर एम का उद्घाटन अदाणी फाउंडेशन के चेयरमैन गौतम अदानी ने आनलाइन बटन दबाकर किया। इसके बाद अदाणी एसीसी सिंदरी सिमेंट वर्क्स का वार्षिक उत्पादन क्षमता 4.5 मिलियन टन हो गया है। इस अवसर पर अदानी एसीसी सीमेंट प्रबंधन ने नवनिर्मित मिल का उद्घाटन होने पर सीमेंट कारखाना के कर्मचारियों को उपहार देकर बधाई दी है।
नवनिर्मित वी आर एम के निर्माण के लिए भूमि पूजन 30 जनवरी 2024 को किया गया था। वी आर एम के निर्माण का दायित्व प्रोजेक्ट हेड विकास कुमार को दिया गया था। उन्होंने और उनकी टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इस प्रोजेक्ट का निर्माण निर्धारित समय से पहले कर दिखाया। प्रोजेक्ट हेड ने इसके निर्माण में सिंदरी के प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने कार्यकुशलता और व्यवहार से सभी श्रमिकों का दिल जीत लिया था। बताते चलें कि वर्टिकल रोलर मिल एक ग्राइंडिंग मशीन है। जिसमें सीमेंट के रॉ मेटेरियल क्लिंकर और जिप्सम को पीसकर पाउडर बनाया जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000