झरिया के देवप्रभा कैम्प में काम मांगने आए 30 वर्षीय युवक को हॉलपैक ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने कैंप में खड़े वाहनों को किया आग के हवाले, पुलिस ने मोर्चा संभाला*

झरिया के देवप्रभा कैम्प में काम मांगने आए 30 वर्षीय युवक को हॉलपैक ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने कैंप में खड़े वाहनों को किया आग के हवाले, पुलिस ने मोर्चा संभाला*

 

*धनबाद :* झरिया के लोदना ओपी अन्तर्गत सुशी पेटीकांट्रेक्ट देव प्रभा कैंप के अंदर काम मांगने आए 30 वर्षीय युवक सूरज माली को हॉलपैक ने कुचला। परिजनों का आरोप देव प्रभा प्रबंधन शव को लेकर भागते हुए स्थानीय लोगों ने देखा। शव के अवशेष देख आक्रोशित ग्रामीणों ने कैंप में खड़े वाहनों को किया आग के हवाले।

दर्जनों बाईक और कैंप को किया तहस नहस। दो महीने से काम की तलाश में दौड़ रहा था मृतक सूरज। सिंदरी अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी व दलबल के साथ पुलिस ने मोर्चा संभाला। कैंप के अंदर देव प्रभा प्रबंधन कुंभनाथ सिंह और कर्मचारी फंसे। लोदना ओपी की है घटना।

 

आक्रोश ग्रामीणों ने मीडिया को बताया पूर्व में भी घटना घटित हुई है ट्रांसपोर्टिंग मालिकों का ड्राइवर के ऊपर प्रेशर रहता है हमें जल्दी ट्रांसपोर्टिंग चाहिए आदमी मरे या तुम मारो हमें कोई लेना-देना नहीं है ग्रामीणों ने बताया कयो ड्राइवर बिना लाइसेंस का इसमें बड़ी-बड़ी गाड़ियों चलती है यह कंपनी इससे पहले भी आदमी अगर मरता है तो यह लोग कोई देखा तो सही अन्यथा लाश को ठिकाने लगाने में बहुत ही आगे है ऐसा कंपनियों को झारखंड सरकार की ओर से हमेशा के लिए हमेशा हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के ऊपर आरोप लगाया है माइनिंग अधिकारी एवं प्रदूषण विभाग बैरिया पुलिस अधीक्षक एवं जितने भी बरया पद अधिकारी लोग है सबके मिली भगत से यह कंपनी चलती है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000