सिंदरी बिरसा मुंडा की 125 वीं शहादत दिवस पर विस्थापन विस्थापित संघर्ष मुक्ति मंच द्वारा सरसाकुडी में “उलगुलान सभा” आयोजित की गई।

सिंदरी बिरसा मुंडा की 125 वीं शहादत दिवस पर विस्थापन विस्थापित संघर्ष मुक्ति मंच द्वारा सरसाकुडी में “उलगुलान सभा” आयोजित की गई।

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदर लाल महतो ने कहा कि बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ उलगुलान किया था। आज हमारे देश का शासक वर्ग द्वारा खेतिहर जमीन का जबरन अधिग्रहण कर खेती को नष्ट कर रही है।

किसान सभा के नेता संतोष कुमार महतो ने कहा कि सेल द्वारा तासरा रोहड़ाबांध के विस्थापित को बसाने के कालीपुर, सरसाकुडी और आसनबनी मोज़ा की जमीन को जबरन अधिग्रहण करने का प्रयास किया जा रहा है और यहां के लोगों को अन्यत्र जाने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। इसके खिलाफ ग्रामीण संघर्षरत हैं।

सीपीएम नेता काली सेन गुप्ता ने कहा कि तासरा के विस्थापितों को बसाने के लिए किसी दूसरे स्थान की जमीन अधिग्रहण करना चाहिए यहां की जमीन पर किसान खेती करते हैं। और खेतिहर जमीन को जबरन अधिग्रहण करना अन्याय है, इस अन्याय के खिलाफ उलगुलान जरूरी है।

सीपीएम के पूर्वी झरिया लोकल कमिटी सचिव योगेंद्र महतो ने कहा कि कॉरपोरेट लूट में आदिवासियों की खेतिहर जमीन को भी जबरन छीना जा रहा है। बिरसा मुंडा के सपनो को साकार करने के लिए इस लूट के खिलाफ उलगुलान जरूरी है।

सीपीएम के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि आजाद भारत में बिरसा मुंडा के वंशज की स्थिति आर्थिक रूप से दयनीय है, 29 नवंबर 2024 को बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा की मृत्यु सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती है। मंगल मुंडा मैजिक वाहन की छत से गिरकर घायल हो गए थे परिजन उठाकर रिम्स रांची ले गए लेकिन तत्काल भर्ती नहीं लिया गया देर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पैरवी से भर्ती हुए इलाज के देरी हुई और उनकी मौत हो गई। शहीद बिरसा मुंडा की जयंती और शहादत दिवस पर करोड़ो रुपया बहाया जाता है किंतु उनके परिवार की सुधी लेना वाला शासक वर्ग नहीं है इसलिए आदिवासियों की प्राकृतिक संपदा और खेतिहर जमीन को बचाने के लिए एक बार फिर उलगुलान जरूरी है।

सीपीएम के सिंदरी शाखा 1 के सचिव ने कहा कि अपनी जमीन बचाने के लिए तीनों गांवों के रैयत किसान को एकताबद्ध होना होगा तभी भूमि अधिग्रहण की कोशिश को रोका जा सकता है। सेल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ उलगुलान जरूरी है।

उलगुलान सभा में सर्वप्रथम शहीद बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

किसान सभा के नेता संतोष कुमार महतो तथा सिंदरी शाखा 3 के सचिव राज नारायण तिवारी ने शहादत गीत प्रस्तुत किया।

अध्यक्षता अनिल माझी ने किया तथा संचालन अमृत महतो ने किया। इस अवसर पर दिनेश सरखिल, सीपीएम के सिंदरी 2 के सचिव सूर्य कुमार सिंह, शत्रुघ्न महतो, किशोर कुमार महतो, सुबल चंद्र दास, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, निर्मला देवी, शिबू राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000