SSP ने पुलिस केंद्र में किया ध्वजारोहण, धनबाद वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें*

*SSP ने पुलिस केंद्र में किया ध्वजारोहण, धनबाद वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें*

धनबाद ——स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन द्वारा पुलिस केंद्र धनबाद में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा भी उपस्थित थीं l

कार्यक्रम में शामिल विभिन्न टुकड़ियों द्वारा परेड कर सलामी दी गई जिसके उपरान्त एसएसपी द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया गया।

एसएसपी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है, जिसके कंधों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं।हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। वर्तमान समय कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से धनबाद पुलिस बल ने मिलकर किया और कर रही हैं, उसकी प्रंशसा समाज में हर तरफ हो रही है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है।

 

 

इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त द्वारा संयुक्त रूप से परेड में शामिल जवानों को सम्मानित किया गया l परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए CRPF के प्लाटून कमांडर रूप राम सैनी को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया l

 

एसएसपी ने अपने सम्बोधन में जवानों से कहा कि सभी नागरिकों, आम जनों की स्वतंत्रता के अधिकारों की रक्षा करना एवं पीड़ित, असहाय, जरूरतमंदों की सहायता करना ही अपने कर्तव्य व देश के प्रति सच्ची निष्ठा है।

 

 

एसएसपी ने अपने सम्बोधन के जरिए कहा कि समाज के सभी गरीब, असहाय, पीड़ितों, वृद्ध, महिलाओं एवं बच्चों की सहायता कर उनको सुरक्षा प्रदान करना ही स्वतंत्रता के असली अर्थ को साकार करना है । उन्होने धनबाद पुलिस बल के पदाधिकारियों व जवानों का हौसला बढ़ाते हुए आगे भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी l

 

SSP ने कहा कि धनबाद पुलिस के द्वारा राष्ट्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के साथ समन्वय स्थापित कर आर्थिक अपराध के नियंत्रण में काफी दृढ़तापूर्वक अपने कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। धनबाद पुलिस योजनाबद्ध तरीके से विधि-सम्मत् प्रविधियों को अख्तियार कर संगठित अपराध पर नियंत्रण करते हुए नकेल कसने की दिशा में प्रयासरत् व अग्रसर है।

 

 

जनता के नाम सम्बोधन में एसएसपी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी धनबाद पुलिस के द्वारा सुरक्षा व न्याय प्रदान किया जा रहा है। समाज के वंचित, शोषित व पीड़ित समूह के विरूद्ध घटित हो रहे अपराध के प्रति भी धनबाद पुलिस संवेदनशीलतापूर्वक अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन कर रही है। विशेषकर महिलाओं, बच्चों व विशेष वर्ग के विरूद्ध अत्याचार व घटित अपराधों का उद्भेदन तथा गुणवत्तापूर्वक अनुसंधान कार्य करते हुए उन्हे नियत समयावधि में त्वरित न्याय प्रदान किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए विधानसभा चुनाव का सफल एवं भयमुक्त संचालन हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

एसएसपी ने कहा कि धनबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है।धनबाद पुलिस की ओर से जन जागरूकता अभियान के तहत एक आनोखी मुहिम “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम के तहत लगातार विभिन्न स्कूलों में जाकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों, साईबर सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा, नशे से बचाव एवं घरेलू हिंसा से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी प्रदान की जा रही है।

 

उन्होंने कहा कि धनबाद पुलिस बेहतर व सुगम यातायात व्यवस्था लागू करने की दिशा में प्रयासरत् है। इस हेतु जहां एक ओर जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिसिंग में नई तकनीक का समावेश प्रयोग किया जा रहा है। वर्तमान परिवेश में सड़क दुर्घटना से होने वाली असामयिक मृत्यु जिला पुलिस के लिए विचारणीय बिन्दु है तथा सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने की दिशा में धनबाद पुलिस लगातार प्रयासरत् है। उन्होने सड़क हादसों के रोकथाम की दिशा में आमजन से सहयोग करने को कहा। उन्होने कहा कि धनबाद पुलिस का अथक परिश्रम एवं बेहतर समन्वय का परिणाम से ही आज धनबाद जिला नक्सलमुक्त हो चुका है l

 

अपने सम्बोधन के दौरान एसएसपी ने सभी धनबाद वासियों को न्याय व सुरक्षा का भरोसा देते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी और शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ देश की उन्नति में जन भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा l

 

78वें स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर पुलिस केन्द्र धनबाद के प्रांगण में आयोजित समारोह में एसएसपी श्री ह्रदीप पी जनार्दनन के साथ उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कपील चौधरी समेत जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे ..

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000