सिंदरी के विभिन्न संस्थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योगाभ्यास

सिंदरी के विभिन्न संस्थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योगाभ्यास

सिंदरी । सिंदरी में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल), बीआईटी सिंदरी, अदानी एसीसी सीमेंट सहित अन्य संस्थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी और सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिंदरी, डॉ एसपीएम कॉलेज में छात्र छात्राओं को शिक्षकों ने योग कर इसे दिनचर्या में शामिल करने की शिक्षा दी।

हर्ल सिंदरी के बीयूएच गौतम माजी ने स्पन्दन कल्ब में दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का उद्घाटन किया। कल्ब परिसर में शनिवार की सुबह सीनियर एच आर विक्रांत कुमार, एच आर आशुतोष चंदन सहित अन्य कर्मियों ने पतंजलि योगाचार्य उमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में योग किया। बीआईटी सिंदरी के सामुदायिक भवन में मेटलर्जी इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो अनिल रजक ने निदेशक डॉ पंकज राय, महाप्रतिपालक सह खेलकूद प्रभारी पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार वर्मा सहित विभागाध्यक्षों व अन्य कर्मचारियों को मंडूकासन, नौकासन सहित अन्य क्रियाओं के साथ योगाभ्यास कराया। इस दौरान निदेशक डॉ पंकज राय ने कर्मचारियों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी। अदानी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री परिसर में कर्मचारियों ने योग के गुर सीखे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000