धनबाद। उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई जिला स्थापना समिति एवं अनुकंपा समिति की बैठक।

धनबाद। उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई जिला स्थापना समिति एवं अनुकंपा समिति की बैठक।

*अनुकंपा समिति में 10 आवेदकों के प्रस्ताव को समिति द्वारा दी गई स्वीकृति*

*कार्यालय अधीक्षक में 5, प्रधान लिपिक में 9 तथा उच्च वर्गीय लिपिक में 1 को दी गई प्रोन्नति*

आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति एवं अनुकंपा समिति की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी।

जिला अनुकंपा समिति की बैठक में समिति के सदस्यों के समक्ष विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 23 मामलों को प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों की एक-एक कर आवश्यक दस्तावेजों व इनमें संलग्न आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक कागजातों की गहन जांच की गयी। इसमें से 10 आवेदकों के दस्तावेज सही पाये गये, उन्हें स्वीकार कर लिया गया, जबकि जिनके दस्तावेजों में कमी पायी गयी, उन्हें आवश्यक सुधार के साथ अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

 

जिला स्थापना समिति की बैठक में जिले के विभिन्न कार्यालयों में लंबे समय से कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मियों के पदस्थापन और स्थानांतरण को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान 3 कर्मी को सेवा संपुष्टि की स्वकृति दी गई, वहीं कार्यालय अधीक्षक में 5, हेड क्लर्क में 9 तथा उच्च वर्गीय लिपिक में 1 को प्रोन्नति दी गई।

 

बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता श्री दिलीप महतो, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000