महान नक्सलबाड़ी आंदोलन के प्रणेता सह भाकपा माले के संस्थापक कॉम0 चारु मजूमदार के 53वीं शहादत दिवस पर

महान नक्सलबाड़ी आंदोलन के प्रणेता सह भाकपा माले के संस्थापक कॉम0 चारु मजूमदार के 53वीं शहादत दिवस पर

बलियापुर एवं गोविंदपुर प्रखंड कमिटी की और से उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। सभी साथियों ने बारी बारी से पुष्प अर्पित किया।तथा कॉम0 चारु मजूमदार सहित नक्सलबाड़ी आंदोलन में तमाम शहीदों के याद में एक मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सर्वप्रथम 28 जुलाई का संकल्प और जनप्रतिरोध का आह्वान एवं *चारु मजूमदार और भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन की गौरवशाली विरासत* महासचिव का लेख का पाठ किया गया। तत्पश्चात एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। विचारगोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 28 जुलाई हमारी पार्टी का दिन भी है, जो 1970 के दशक की शुरुआती दौर में जिन्होंने भीषण राज्य दमन और प्रतिकूल परिस्थितियों में चुनौतियों से भरे दौर में हमारी प्रिय पार्टी का निर्माण किया और उसका नेतृत्व किया। हम उनके अधूरे क्रांतिकारी मिशन को आगे बढ़ाने के लिए खुद को पुन: समर्पित करते हैं

जिस तरह से केंद्र के फासीवादी सरकार द्वारा लोकतंत्र और संविधान पर हमला तेज कर दिया है। जिसका जीता जागता उदाहरण है, वोटरों पर विशेष गहन पुनरीक्षण का हमला जारी है। हमारे संविधान की बुनियाद सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार को सीमित और चुनिंदा बना देने का खतरा पैदा कर रहा है। ऐसे में मताधिकार और चुनाव प्रक्रिया को बचाना अब जनप्रतिरोध का सबसे जरूरी एजेंडा बन चुका है। इसे संविधान, नागरिकता और वोट के अधिकार पर सबसे बड़े हमले के रूप में चिन्हित कर,देशप्यापी प्रतिरोध खड़ा करना होगा।

“जुलाई अभियान के तहत संगठन को विस्तार, ढांचों का निर्माण समयावधि में पूरा करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद, प्रखंड सचिव गोपाल महतो, वरिष्ठ फटीक चंद्र मंडल, लालमोहन महतो, रमेश सोरेन कृष्णा महतो, सफीक अंसारी,शहाबुद्दीन अंसारी, लोकल सचिव गुरुचरण महली, सीताराम कुंभकार,युवा नेता जयजीत मुखर्जी, सोनू शर्मा, कार्यालय सचिव मुकेश कुमार, अशोक कुमार, दिनेश राय वही बलियापुर में प्रखंड के सचिव गणेश चंद्र महतो नेता देवाशीष पांडे काशीनाथ मंडल आदर सहित प्रेम महत्व मोहम्मद छोटू प्रेम महतो आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000