धनबाद के कोयलांचल के धरती पर  जश्न ईद मिलाद उल नबी का 1500 वा साल बहुत ही धूम धाम से मनाया गया।

धनबाद के कोयलांचल के धरती पर

जश्न ईद मिलाद उल नबी का 1500 वा साल बहुत ही धूम धाम से मनाया गया।

सभी ने अपने अपने जगह पर सरबत वेज बिरयानी कोई केक खीर मिठाई पानी फल बांट कर मनाया रहबर एकता फाउंडेशन के जानिब से भी जेलगोरा बीसीसीएल गेस्ट हाउस के पास भी जुलूस में आने वाले सभी के लिए खीर सरबत का एहतेमाम किया गया जिसमें झरिया जामाडो बा शालीमार बरारी से वसी अहमद, डीगवाडीह फुसबांग्ला इन सभी जगह पे शांति पूर्वक मानाया गया जोड़ा पोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता अपने दल बल के साथ रहे इस्मे मौजूद बीर अब्दुल हमीद फ़ौडेसन के जिला अध्यक्ष शमीम साह जिला महा सचिव मोहम्मद कलाम।इदरीसिया फ़ौडेसन जिला अध्यक्ष साह्बुदीन इदरीसी जफ़रु अंसारी फुस बांग्ला मस्जिद सदर मोहम्मद जमाल खान फैयाज अहमद इस्लाम अंसारी मुन्ना अंसारी इमरान अंसारी सरफ़राज़ अंसारी मिस्टर हैदर अली शामिल थे हलचल रजा.वसीम अकरम.अहसानुल यदुल्लाह अली अकबर.अमजद शराफत.नियाज पप्पू कादरी सबु सैयद इम्तियाज़ अंसारी इन सभी मौजुदगी में मनाया गया पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद की खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000