बीसीसीएल मनमर्जी तरीके से कर रहे ब्लास्टिंग ग्रामीण भयभीत कौन है जिम्मेवार।

बीसीसीएल मनमर्जी तरीके से कर रहे ब्लास्टिंग ग्रामीण भयभीत कौन है जिम्मेवार।

सवाल दी बस्ती के निवासी ने बताया मीडिया को हम लोग रात में सोते हैं तो सुबह जागेंगे या सटल रह जाएंगे इतना हम लोग को डर बना हुआ रहता है रात के समय में ब्लास्टिंग करते ही यह लोग।

सुदामडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत होल ब्लास्टिंग रोकने पर रविवार 12 बजे दिन में सात सितंबर 2025 को STG कंपनी के खिलाफ सवालडीह बस्ती के रहने वाले स्थानीय लोगों ने गुरपाल सिंह महाप्रबंधक भौरा के खिलाफ हाय हाय के नारेबाजी की गई।

 

भोजु रवानी ग्रामीण विकास मंच अध्यक्ष ने मीडिया को सभी ग्रामीण वशी एवं महिला बच्चे बच्चियों के सामने यदि सभी ने मिलकर हम लोग को विस्थापन दिया जाए हम लोग को यहाँ के रैयत है 2024 में अगस्त माह में एस टी जी कंपनी चालू किया है बीसीसीएल के अंतर्गत इसका टीका में देकर सभी स्थानीय ऐसा हो गया की मार ब्लास्टिंग मार ब्लास्टिंग के हम लोग को जीना मुहाल हो गया है यहाँ के बाल बच्चे लड़कियां महिलाएं बूढ़े बुजुर्ग बच्चों को पढ़ने लिखने में दिक्कत हो रहा है बेस्ट एलर्जी से खांसी हो रहा है महज 4 से 5 फीट की दूरी पर है ब्लास्टिंग हो रहा है मना करने के बावजूद महाप्रबंधक या पुलिस प्रशासन है धमकी देते हैं कि हम सभी लोग मिलकर सभी के ऊपर केस दर्ज कर देंगे बोलता है कि आप लोग की रैयती नहीं है हम लोग कर रही है तो नहीं है तो घर बिल्डिंग कैसे बनाए हैं हम लोग नहीं हैं आप ऐसा दस्तावेज कंपनी को कैसे जमा किए हैं इस दस्तावेज का इंक्वारी कीजिए आप देखिए हम लोग हैं कि नहीं है इसलिए हम लोग आज मीडिया के माध्यम से अपनी पूरी बात बयान दे रहे हैं इस बार नहीं सुना गया तो अगर हम कार्यकर्ता को खदान को बंद करने के लिए पूर्ण सक्षम होंगे इस कार्य में कोई अधिकारी आएगा हम लोग बात नहीं सुनेंगे वार्ड नंबर 51 का मामला है। जोरदार प्लास्टिक के कारण ईश्वर रवानी के घर का दीवार गिरा आज सभी ने मिलकर ऐस टी जी कंपनी हाय हाय भू अर्जन अधिकारी हाय हाय धनबाद डीएमएस अधिकारी हाय हाय नारेबाजी लगाई गई है। लगभग 30 से 35 महिलाएं बूढ़े बुजुर्ग लोग नाबालिक बच्चे बच्चियों इस कार्य में उपस्थित थे।

पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद की खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000