गुरु नानक देव जी की 554 वें प्रकाश दिवस पर जगमग हुआ सिंदरी गुरुद्वारा सिंदरी

गुरु नानक देव जी की 554 वें प्रकाश दिवस पर जगमग हुआ सिंदरी गुरुद्वारा
सिंदरी

धनबाद। “अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे ,एक नूर ते सब जगह उपज्या कौन भले कौ मंदे”।श्री गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाश उत्सव कार्तिक पूर्णिमा के दिन सोमवार को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। गुरु ग्रंथ साहब को फूलों से एवं गुरुद्वारा साहिब को जगमगाती रोशनी से सजाया गया था। गुरु पर्व में सिख समाज के अलावा अन्य धर्मो के लोगों ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका और एक दूसरे को प्रकाश पर्व की बधाई दी। सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 8:00 बजे गुरु ग्रंथ साहब के पाठ की समाप्ति कर की गई।इसके बाद सरदार लखजीत सिंह द्वारा निशांन साहेब की सेवा कर गुरु का प्रसाद बांटा गया। पटना साहिब से आए जगत सिंह रागी जत्था व स्थानीय जत्थों द्वारा कीर्तन दरबार सजाया गया। उपरांत सिंदरी गुरुद्वारा के ग्रंथी ( पुजारी) सरदार बलबीर सिंह द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष सबों की भलाई के लिए अरदास की गई और संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर परोसा गया। रात का दीवान 7:00 से 8:30 बजे तक सजाया गया। जिसमें विधायक पत्नी श्रीमती तारा देवी एवं सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने गुरु ग्रंथ के समक्ष आके माथा टेका और कीर्तन में हिस्सा लिया। रात 9:00 बजे से अस्तबाजी का भव्य नजारा देखने को मिला। आए सभी श्रद्धालुओं ने गुरु का लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व 22 नवंबर से 26 नवंबर तक प्रातः प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया था। जिसमें श्रद्धालुओं ने गली -मोहल्लों से गुजरते हुए गुरु नानक देव जी के उपदेशों पर कीर्तन गाकर सुबह का वातावरण भक्तिमय किया।
मौके पर गुरुद्वारा प्रधान डॉक्टर स्मृति नागी, मोहन सिंह, प्रेम सिंह ,लखजीत सिंह,ओंकार सिंह,सुरेंद्र पाल सिंह, बलवीर सिंह नागी, कुलबीर सिंह, हरेंद्र सिंह , जसप्रीत सिंह रैनो ,गुरु चरण सिंह, योगेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, मोहन ग्रोवर, मिट्ठू सरिया, घनश्याम ग्रोवर, रंजीत कुमार, गुलशन सिंह, सतविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह,हरपाल सिंह, रीत कौर प्रीत कौर ,जसपाल कौर, ज्योति कौर, गुरप्रीत कौर, सुरेंद्र कौर,हरदेव कौर, मनजीत कौर सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000